भोपाल में नए साल से पहले इन बाजारों में खूब रौनक, जमकर शॉपिंग, ‘सरोजनी मार्केट’ सबसे ज्यादा गुलजार

भोपाल में नए साल से पहले इन बाजारों में खूब रौनक, जमकर शॉपिंग, ‘सरोजनी मार्केट’ सबसे ज्यादा गुलजार


Last Updated:

Bhopal Best Shopping Market: देशभर में नए साल को लेकर चारों तरफ रौनक फैली हुई है. इसी बीच राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट भी गुलजार हो उठा है, जहां भोपाली नए साल के लिए जमकर खरीदी करते दिख रहे हैं. अब अगर आप भी टेस्टी फूड से लेकर स्ट्रीट शॉपिंग का मजा लेना चाहते हैं तो पहुंच जाइए भोपाल के अपने सरोजनी मार्केट में, देखिए रिपोर्ट.

देशभर में ठंड के तेज सितम के बीच राजधानी भोपाल में नए साल से पहले बाजारों में चहल कदमी बढ़ गई है. इस दौरान भोपाल के फेमस न्यू मार्केट में शाम के समय लोग बड़ी संख्या में फैमिली के साथ खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

hindi

राजधानी भोपाल में नए साल से पहले खानपान से लेकर शॉपिंग के लिए भोपालवासी बड़ी संख्या में खरीदी करने निकल रहे हैं, जिसकी झलक बाजारों में साफ दिखाई दे रही है. न्यू मार्केट के चूड़ी बाजार में भी महिलाओं की खूब भीड़ उमड़ रही है.

bhopal

नए साल को लेकर भोपाल में कई जगह अभी से ही पार्टी वाला माहौल बनने लगा है. इसी बीच न्यू मार्केट में लोग जमकर शॉपिंग करने उमड़ रहे हैं. न्यू मार्केट में खाने पीने से लेकर परिवार के साथ समय बिताने के लिए खेड़ापति हनुमान मन्दिर अच्छी जगह है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

New

राजधानी भोपाल का न्यू मार्केट नए साल से पहले खूब गुलजार है. जहां अगर आप भी शॉपिंग करना चाहते हैं तो जा सकते हैं. यहां आपको सस्ते और किफायती दामों पर कपड़े से लेकर बाकीं प्रोडक्ट मिल जाएंगे.

hindi

मध्य प्रदेश की राजधानी के दिल में बसे न्यू मार्केट को भोपाल का सरोजनी मार्केट भी कहा जाता है, जहां आपको स्ट्रीट शॉपिंग से लेकर प्रीमियम स्टोर में शॉपिंग का शानदार अनुभव मिल जाता है.

hindi

राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में अगर आप चूड़ियों की शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां एक बड़े इलाके में चूड़ी बाजार भी सजता है. जहां आपको कम दाम में एक से बढ़कर एक चूड़ी की वैरायटी मिल जाती हैं.

news

नए साल को लेकर दुनियाभर में खुशी का माहौल है. इसी खास मौके पर भोपाल के सभी बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है. जहां भोपाली जमकर शॉपिंग और स्ट्रीट फूड का स्वाद लेने पहुंच रहे हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

भोपाल में नए साल से पहले इन बाजारों में खूब रौनक, ‘सरोजनी मार्केट’ का ये हाल



Source link