महाकाल के दर्शन करने दिल्ली से भक्त पैदल शाजापुर पहुंचा: चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर, 7 हजार किमी चल चुका – shajapur (MP) News

महाकाल के दर्शन करने दिल्ली से भक्त पैदल शाजापुर पहुंचा:  चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर, 7 हजार किमी चल चुका – shajapur (MP) News


चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर निकले सौरभ हांडा उज्जैन के शाजापुर पहुंचे।

दिल्ली के 47 साल के शिव भक्त सौरभ हांडा पैदल यात्रा करते हुए शाजापुर पहुंचे। वे चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर निकले हैं, जिसे उन्होंने अपनी अटूट आस्था का परिणाम बताया।

.

सौरभ हांडा ने बताया कि उन्होंने यह कठिन यात्रा इसी वर्ष 12 मार्च को दिल्ली से शुरू की थी। पिछले 9 महीनों में वे अब तक करीब 7 हजार किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर चुके हैं।

पिछले 9 महीनों में करीब 7 हजार किलोमीटर पैदल चल चुके है सौरभ हांडा।

लगभग 20 हजार किलोमीटर का सफर अभी और बाकी

इस दौरान उन्होंने हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मथुरा, वृंदावन सहित कई प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा की है। वे केदारनाथ, बद्रीनाथ और अमरनाथ जैसे पवित्र तीर्थों तक भी पैदल पहुंचे हैं।

सौरभ का कहना है कि उनकी यह यात्रा अभी पूरी नहीं हुई है और उन्हें आगे लगभग 20 हजार किलोमीटर का सफर और तय करना है। उन्होंने स्वयं को भगवान शिव का परम भक्त बताया और कहा कि इसी आस्था और विश्वास के बल पर वे यह यात्रा कर रहे हैं।

खुद के पैसे से कर रहे यात्रा

सौरभ ने यह भी बताया कि इससे पहले वे बाइक से देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पैदल करने का संकल्प लिया है। वे बिना किसी आर्थिक सहयोग के, अपने स्वयं के खर्च पर यह पूरी यात्रा कर रहे हैं।



Source link