महू–नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा: सांवलिया सेठ के दर्शन कर लौटते समय ट्रक में घुसी कार, 3 की मौत, एक गंभीर – Neemuch News

महू–नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा:  सांवलिया सेठ के दर्शन कर लौटते समय ट्रक में घुसी कार, 3 की मौत, एक गंभीर – Neemuch News



नीमच जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महू–नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। टोल टैक्स बैरियर और रेलवे क्रॉसिंग के बीच स्पीड ब्रेकर पर हुई दुर्घटना में मल्हारगढ़ के एक किराना व्यापारी सहित तीन लोगों की मौके पर ही

.

स्पीड ब्रेकर पर ट्रक चालक ने वाहन की गति धीमी की, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में पिंकेश (40) पिता राधेश्याम मांदलिया, भारत (43) पिता रामलाल डांगी और गोवर्धन (58) पिता रामलाल बामनिया शामिल हैं। रायसिंह (42) पिता गोरा बंजारा गंभीर घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।



Source link