माड़ा में घर से अवैध लकड़ी जब्त, शिकायत दर्ज: वन विभाग ने साल-हल्दू की चिरान लकड़ी पकड़ी – Singrauli News

माड़ा में घर से अवैध लकड़ी जब्त, शिकायत दर्ज:  वन विभाग ने साल-हल्दू की चिरान लकड़ी पकड़ी – Singrauli News


सिंगरौली के माड़ा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध लकड़ी भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की है। शुक्रवार रात की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में कीमती चिरान लकड़ी जब्त की गई।

.

वन परिक्षेत्र अधिकारी माड़ा रेंजर पुष्पा सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, धरी मछवंधा टोला निवासी बृजमोहन साहू (पिता हरिप्रसाद साहू) अपने घर में साल और हल्दू की चिरान लकड़ी का अवैध भंडारण कर रहा था। यह लकड़ी रात में बिक्री के लिए बाहर ले जाने की तैयारी थी।

सूचना मिलते ही वन विभाग ने तत्काल एक टीम गठित की और आरोपी बृजमोहन साहू के घर की घेराबंदी की।

सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद वन विभाग और थाना माड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान मौके से 34 नग साल की चिरान लकड़ी और 20 नग हल्दू की पटरी बरामद की गई।

वन विभाग ने आरोपी बृजमोहन साहू के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 186/10 उस पर भारतीय वन अधिनियम 1927 और मध्यप्रदेश वनोपज (व्यापार एवं विनियमन) अधिनियम 1969 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

रेंजर पुष्पा सिंह ने बताया कि अवैध लकड़ी कटाई और भंडारण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

वन विभाग की इस कार्रवाई को अवैध वन उपज कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



Source link