यात्री संतुष्टि में राजा भोज एयरपोर्ट एक बार फिर देश में नंबर-1 रहा है। सालाना 35 लाख यात्रियों तक की श्रेणी वाले देश के 58 एयरपोर्ट के सर्वे में भोपाल को खजुराहो और औरंगाबाद के साथ 5 में से 4.99 अंक मिले हैं। पिछली छमाही में भोपाल को 100% अंक मिले
.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बार एयरपोर्ट को यात्री संख्या के आधार पर तीन श्रेणी में बांटा था। इनमें 5 लाख से कम, 5 से 15 लाख और 15 से 35 लाख यात्री संख्या वाली कैटेगरी हैं। भोपाल एयरपोर्ट 16 लाख यात्री संख्या के आधार पर 15 से 35 लाख वाली श्रेणी में आता है। इस कैटेगरी में भोपाल देशभर में अकेला टॉप एयरपोर्ट रहा।
इंदौर 35 लाख से ऊपर वाला, इसलिए सर्वे अलग: ग्वालियर एयरपोर्ट छठा और जबलपुर एयरपोर्ट सातवें स्थान पर है। इंदौर एयरपोर्ट 35 लाख से अधिक यात्री संख्या वाली कैटेगरी में है, जहां बड़े एयरपोर्ट का सर्वे अलग पैरामीटर पर होता है।