जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की समीक्षा बैठक में शामिल हुए शाखा प्रबंधक।
बालाघाट जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में संभागीय क्षेत्राधिकारी आरसी पटले ने शाखा प्रबंधकों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रबी ऋण वितरण में लापरवाही पाए जाने पर बैहर शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया कि पैक्स कम्प्यूट
.
इसमें जबलपुर संभाग के संभागीय क्षेत्राधिकारी एवं शीर्ष बैंक मुख्यालय भोपाल के मेंटर ऑफिसर आरसी पटले, जेएसके बैंक के सीईओ अभिनव सिंह बघेल, प्रभारी प्रबंधक लेखा पी. जोशी सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में बताया कि जिले की सभी 126 पैक्स समितियों में कम्प्यूटरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब सभी लेनदेन ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को कम्प्यूटरीकृत पर्ची मिल रही है और कार्यों में पारदर्शिता बढ़ी है। समीक्षा के दौरान यह भी बताया गया कि पैक्स कम्प्यूटरीकरण के क्षेत्र में बालाघाट जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है।
समीक्षा के दौरान, रबी ऋण वितरण में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर बैहर शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, जिन शाखाओं ने अमानत संग्रहण के लक्ष्य पूरे नहीं किए थे, उन्हें एक माह की समय-सीमा प्रदान की गई।
संभागीय क्षेत्राधिकारी आरसी पटले ने की समीक्षा।
योजनाओं को बढ़ाने पर फोकस
अधिकारियों ने सभी शाखाओं को डिपॉजिट बढ़ाने, खातों को आधार से लिंक करने, डिमांड नोटिस की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने और ऋणी सदस्यों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नियमित सूचनाएं प्रसारित करने के निर्देश दिए। एनपीए खातों पर विशेष ध्यान देने, डेबिट कार्ड, रूपे केसीसी कार्ड और माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में कृषि ऋण, फसल बीमा, जीएसटी, रिटर्न फाइलिंग, उर्वरक भंडारण एवं वितरण, मध्यमकालीन ऋण वितरण और वसूली की शाखावार समीक्षा की गई।
अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि ऋण लेने वाले कृषकों से समय पर वसूली सुनिश्चित करें, अन्यथा उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। इन सभी विषयों की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।
ये हुए बैठक में शामिल
बैठक में एमएल. यादव, सीमा दुबे, आशीष मिश्रा, प्रकाश साहू, लता गौतम, सारंग बिसेन, रौनक चौकसे, अमरेश सिंह परिहार, ऋषि बिसेन, सुनील राहंगडाले, ऋषि हरिनखेड़े, मोरेश्वर फुंडे, ज्ञानचंद नेवारे, जयकुमार नंदनवार, आई.आर. भगत, मुकेश ठाकरे, रत्नघोष भूरे, अनिरुद्ध वागदे, दीपक देशमुख, राजेश दुबे, दिनदयाल ठाकरे, दिलीप रामटेके, भूमेश्वरी नागेश्वर सहित बैंक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।