विजय हजारे ट्रॉफी में जिसने लिया कोहली का विकेट, उसे ‘कीमती तोहफा’ दे गए विराट

विजय हजारे ट्रॉफी में जिसने लिया कोहली का विकेट, उसे ‘कीमती तोहफा’ दे गए विराट


Last Updated:

Virat Kohli Vishal Jayswal: गुजरात और दिल्ली के बीच हुए विजय हजारे ट्रॉफी मैच में बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेने वाले स्पिनर विशाल जायसवाल को भारतीय दिग्गज ने एक यादगार गिफ्ट मिला. मैच के बाद कोहली ने विशाल से बातचीत की. जिस गेंद से जायसवाल ने कोहली का विकेट लिया था, विराट ने उस पर साइन किया और गुजरात के इस स्पिनर के साथ फोटो क्लिक कराई.

विशाल जायसवाल ने विराट कोहली को किया था आउट

नई दिल्ली. दशक से भी लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे विराट कोहली ने दो मैच खेले और दोनों में ही बल्ले से रनों का अंबार लगाया. दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट ने पहले मैच में शतक जड़कर टीम को जीत दलाई तो गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली. इस मैच में भी कोहली की लय देखकर लग रहा था कि वह शतक ठोकेंगे, लेकिन गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो आजीवन उनके मन में एक यादगार लम्हे के रूप में जिंदा रहेगी. दरअसल, विशाल की घूमती गेंद पर कोहली स्टंप्स हो गए. कोहली का विकेट लेना विशाल के लिए एक ऐसा पल बन गया, जिसे यह स्पिनर आजीवन याद रखेगा. इतना ही नहीं मैच के बाद विशाल को विराट कोहली ने बेहद कीमती गिफ्ट भी मिला. खुद विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है.

कोहली ने दिया कीमती गिफ्ट
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली विशाल से बात करते हुए नजर आए. पूर्व भारतीय कप्तान ने दरियादिली दिखाते हुए जायसवाल के लिए गिफ्ट के रूप में मैच बॉल पर साइन किए. इतना ही नहीं उन्होंने 27 साल के इस खिलाड़ी के साथ फोटो भी खिंचवाई. यह एक ऐसा पल रहा, जिसे जीवनभर विशाल अपने दिल में संजोकर रखेंगे. जायसवाल ने विराट कोहली के साथ इस खास पल की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन लिखा, ‘टीवी पर उन्हें खेलते हुए देखने से लेकर उनके साथ मैदान साझा करने तक. ऐसे पलों के लिए आभारी हूं.’

View this post on Instagram





Source link