सिंगरौली में मोबाइल छीनने वाले 3 आरोपी पकड़ाए: युवकों ने ऑटो ड्राइवर को धमकाकर की वारदात, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा – Singrauli News

सिंगरौली में मोबाइल छीनने वाले 3 आरोपी पकड़ाए:  युवकों ने ऑटो ड्राइवर को धमकाकर की वारदात, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा – Singrauli News



सिंगरौली के जयंत क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

.

तीन युवकों ने डरा-धमकाकर छीना फोन

पुलिस के अनुसार, निगाही निवासी यश कुमार अग्रहरी (19) ने 25 दिसंबर को विंध्यनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि तीन अज्ञात युवकों ने सीएमपीडीआई कॉलोनी, जयंत के पास मुख्य सड़क पर उसका ऑटो रोका।

आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और बनौली शमशान घाट ले गए। वहां उससे पैसों की मांग की गई। पैसे न देने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया।

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास से पकड़ाए तीन आरोपी

जांच के दौरान एक आरोपी का नाम ‘लम्बू’ सामने आया। उसकी पहचान गर्दा बनौली निवासी विक्रम उर्फ लम्बू वर्मा के रूप में हुई, जिसके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर सिंप्लेक्स कॉलोनी स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फरियादी का लूटा गया मोबाइल फोन बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनके पास से फरियादी का लूटा गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में गर्दा बनौली निवासी अमन कुमार वर्मा और विक्रम उर्फ लम्बू वर्मा, और खुटार पोखरा टोला, थाना बैढ़न निवासी शिवम वर्मा शामिल हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



Source link