27दिसंबर का मौसम: एमपी वालों को मिली हिमाचल-उत्तराखंड के ठंड की सौगात, राजगढ़-पचमढ़ी में तापमान 5 से कम!

27दिसंबर का मौसम: एमपी वालों को मिली हिमाचल-उत्तराखंड के ठंड की सौगात, राजगढ़-पचमढ़ी में तापमान 5 से कम!


भोपाल. साल के आखिरी सप्ताह में राज्य का मौसम एक बार फिर बदला है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौड़ देखा जा रहा है, तो वहीं उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. राज्य के चंबल-ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है.

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के राजगढ़ और पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही मंदसौर में 4.6 डिग्री और कल्याणपुर में 4.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. प्रदेश के 5 बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.8 डिग्री, भोपाल में 7 डिग्री व इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में 9 डिग्री दर्ज हुआ.पिछले 24 घंटे के दौरान, प्रदेश के भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री तक कम दर्ज किए गए. वहीं उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री तक कम रहे.

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान समय में सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत के राज्यों में चल रही है. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पश्चिमी हवाओं के बीच में बना हुआ है. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभावित रूप से बना हुआ है.

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसमें मुख्य रूप से भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी है. ग्वालियर-चंबल और रीवा संभाग के जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी है.

इस जिले का तापमान सबसे कम

न्यूनतम तापमान: राजगढ़/पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 4.2°C (सबसे कम), मंदसौर – 4.6°C, कल्याणपुर (शहडोल) – 4.9°C, गिरवर (शाजापुर) – 5.4°C, रीवा – 5.5°Cबड़े शहरों का न्यूनतम तापमानजबलपुर – 9°Cउज्जैन – 9°Cइंदौर – 9°Cभोपाल – 7°Cग्वालियर – 6.8°C



Source link