चचाई थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अंकित उर्फ यादवेंद्र कुमार साहू (24 वर्ष), निवासी मेडियारास को पुलिस ने न्यायालय में पेश क
.
थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मरावी के अनुसार, यह घटना 2 अक्टूबर की है जब सहायक उप निरीक्षक (सउनि) महिपाल प्रजापति और आरक्षक अतुल शर्मा की ड्यूटी मेडियारास के आजाद चौक पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और रावण दहन के दौरान लगाई गई थी।
इसी दौरान आरोपी रामरक्षा पटेल अपने साथी अनीश पटेल, प्रवीण सोनी और अंकित साहू के साथ वहां पहुंचा। आरोपियों ने एक पुराने मुकदमे का पक्षपातपूर्ण आरोप लगाते हुए सहायक उप निरीक्षक प्रजापति से बहस शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ दी, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। इस हमले में प्रवीण सोनी ने अपने हाथ के कड़े से वार कर प्रजापति के सिर पर चोट पहुंचाई थी।
पूर्व में तीन आरोपी जा चुके हैं जेल
फरियादी महिपाल प्रजापति की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में 24 दिसंबर को ही मुख्य आरोपी रामरक्षा पटेल, प्रवीण सोनी और अनीश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अनूपपुर जिला जेल भेज चुकी थी।
रामपुर खाड़ा से हुई चौथी गिरफ्तारी
घटना के बाद से ही चौथा आरोपी अंकित उर्फ यादवेंद्र कुमार साहू फरार चल रहा था। चचाई पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। रविवार को सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रामपुर खाड़ा क्षेत्र से घेराबंदी कर धर दबोचा। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले के सभी नामजद आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।