Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: छतरपुर जिले में गरीब महिलाओं के लिए एक बार फिर से उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाना और उन्हें स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है. सरकार ने अब इस योजना में नए लाभ जोड़ते हुए फ्री गैस सिलेंडर, मुफ्त गैस चूल्हा और हर रीफिल पर ₹300 सब्सिडी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उज्जवला योजना 3.0 शुरू कर दी गई है. इस योजना में देशभर में 25 लाख अतिरिक्त नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं. इसके लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के यहां फॉर्म जमा कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है.