खाद की किल्लत से परेशान महिलाओं ने आरआई को पकड़ा: छतरपुर में खींचते हुए खाद वितरण केंद्र ले गईं; वीडियो सामने आया – Chhatarpur (MP) News

खाद की किल्लत से परेशान महिलाओं ने आरआई को पकड़ा:  छतरपुर में खींचते हुए खाद वितरण केंद्र ले गईं; वीडियो सामने आया – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर जिले के लवकुश नगर के चंदला इलाके में खाद की किल्लत से परेशान महिला किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। हफ्तों से एक बोरी खाद के लिए भटक रही महिलाओं का गुस्सा बढ़ गया।व्यवस्था से नाराज महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात राजस्व निरीक्षक (RI) को बीच सड़क से

.

वे उन्हें खींचते हुए खाद वितरण केंद्र तक ले गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में खाद की कमी के है। प्रशासन द्वारा खाद उपलब्धता के दावों के बावजूद, किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।



Source link