हादसे के बाद सड़क किनारे खंती में गिरी बाइक को बाहर निकालते हुए स्थानीय रहवासी।
ग्वालियर के उटीला में एक तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। लोडिंग की टक्कर से बाइक सवार सड़क के नीचे खंती (गड्ढे) में जा गिरे। घटना शनिवार शाम उटीला में भटपुरा ईंट-भट्टे के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने राहगीरों की म
.
जहां बाइक सवार बुजुर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक घायल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है। साथ ही लोडिंग वाहन जब्त कर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के हस्तिनापुर स्थित छोदीं गांव निवासी 70 वर्षीय जगदीश गुर्जर हाल फिलहाल थाटीपुर स्थित दर्पण कॉलोनी में रहते थे। वह अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी परिचित से मिलने के लिए गांव जा रहे थे। रात को वहीं रुकना था, इसलिए शाम को निकले थे। अभी वह अपनी बाइक से उटीला के भटपुरा में ईंट-भट्टे के पास पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार में आ रही लोडिंग वाहन MP07 ZF-0143 के चालक ने गति पर नियंत्रण खोते हुए आगे जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक चला रहे जगदीश गुर्जर बाइक सहित हवा में उछलकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरे। घटना के बाद वहां भीड़ लग गई और सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां जगदीश को डॉक्टरों ने अस्पताल लाने से पहले ही मृत होना बताया है, जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।
एसडीओपी बेहट मनीष यादव ने बताया-
एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई है। शव को निगरानी में लेकर लोडिंग वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
