जबलपुर में नाबालिगों ने दो छात्रों को बेरहमी से पीटा: जबरन पैर पड़वाए, वीडियो भी बनाया; परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज – Jabalpur News

जबलपुर में नाबालिगों ने दो छात्रों को बेरहमी से पीटा:  जबरन पैर पड़वाए, वीडियो भी बनाया; परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज – Jabalpur News



जबलपुर के ग्रामीण इलाके में गांव और स्कूल में दबदबा दिखाने के मकसद से कुछ नाबालिग लड़कों ने अपने ही साथ पढ़ने वाले दो छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में उनसे पैर भी पड़वाए। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर द

.

शनिवार को वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित छात्रों के परिजन बच्चों को लेकर इंद्राना पुलिस चौकी पहुंचे और गांव के ही तीन नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि यह घटना 26 दिसंबर की है।

गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि गांव के ही तीन नाबालिग लड़के, जो शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, अपने ही स्कूल के एक अन्य छात्र के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान पीड़ित छात्र का साथी वहां पहुंचा और विरोध किया। मौके पर मौजूद चार से पांच लड़कों ने दोनों छात्रों को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और बाद में उनसे जबरन पैर भी पड़वाए।

हमलावर छात्र हॉकी और बेसबॉल जैसे हथियारों से लैस थे। पीड़ित छात्र खुद को बचाने के लिए बार-बार “भाई-भाई” कहकर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी लगातार उस पर हमला करते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो भी आरोपियों ने खुद बनाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो में से एक में छात्र की पिटाई करते हुए आरोपी दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में उससे जबरन पैर पड़वाए जाते नजर आ रहे हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए इंद्राना पुलिस चौकी में पीड़ित की शिकायत पर तीन छात्रों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है। चौकी प्रभारी एएसआई संतोष कुमार के अनुसार, सभी आरोपी गांव के ही निवासी हैं और फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।



Source link