नर्मदापुरम की सिक्योरिटी पेपर मिल का मामला:फर्जी मेडिकल ​बिल लगा एसपीएम के 10 कर्मचारियों ने 30 लाख निकाले

नर्मदापुरम की सिक्योरिटी पेपर मिल का मामला:फर्जी मेडिकल ​बिल लगा एसपीएम के 10 कर्मचारियों ने 30 लाख निकाले




नर्मदापुरम सिक्यूरिटी पेपर मिल (एसपीएम) के एक संविदा डॉक्टर और 10 कर्मचारियों सहित बाजार के दो मेडिकल संचालकों पर सीबीआई ने फर्जी मेडिक्लेम मामले में केस दर्ज किया है। मामला 13 दिसंबर 2025 को दर्ज हुआ। जांच डीएसपी, सीबीआई, एसीबी, भोपाल के आकाश कुमार मीना कर रहे हैं। केस एसपीएमसीआईएल नई दिल्ली के सीवीओ पार्थ प्रतीम दास की शिकायत पर दर्ज किया गया। सिक्योरिटी पेपर मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2022-23 में मेडिकल क्लेम के रूप में 6 करोड़ 4 लाख 20 हजार 654 रुपए निकाले। सतर्कता जांच में 10 कर्मचारियों से जुड़े 29 लाख 82 हजार 909 रुपए के बिल संदिग्ध पाए गए। सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपीएम के दोषी कर्मचारियों में जलील खान, वरिष्ठ ऑपरेटर (4,18,153 रु.), सिद्धेश्वर महापात्रा, वरिष्ठ तकनीशियन (2,75,052 रु.), मुकेश कुमार उइके, वरिष्ठ तकनीशियन (2,78,219 रु.), राजेश कुमार मालवीय, पर्यवेक्षक (2,64,936 रु.), कुंदन कुमार सुमन, ऑपरेटर (3,18,915 रु.), मुकेश बग्गन, ऑपरेटर (96,227 रु.), दीपक मेहर, वरिष्ठ तकनीशियन (5,11,993 रु.), जोगेश साहू, फोरमैन (1,98,409 रु.), जगदीश प्रसाद, संचालक (2,03,835 रु.), मुरारी लाल मेहर, तत्कालीन फोरमैन (4,17,170 रु.), डॉ. जितेंद्र मालवीय, मेसर्स मुकेश मेडिकोज और मेसर्स सांवरिया मेडिकल सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। संविदा डॉक्टर की भूमिका संदिग्ध
बड़ी मात्रा में मेडिकल क्लेम एक ही डॉक्टर डॉ. जितेंद्र मालवीय ने जारी किए थे, जो 23 दिसंबर 2019 से 22 दिसंबर 2022 तक एसपीएम नर्मदापुरम में संविदा आधार पर चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा, अधिकांश फार्मेसी बिल केवल दो दवा विक्रेताओं, मुकेश मेडिकोस और सांवरिया मेडिकल, नर्मदापुरम से जारी किए गए हैं। अक्सर नकद में और बढ़ी हुई कीमतों पर, जिनमें से कुछ बिल जीएसटी नियमों का उल्लंघन करते हैं।



Source link