पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम की शादी टूटी, 6 साल बाद वाइफ सानिया से लिया तलाक

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम की शादी टूटी, 6 साल बाद वाइफ सानिया से लिया तलाक


Last Updated:

Imad Wasim divorce: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने सोशल मीडिया पर वाइफ से तलाक का ऐलान किया है. इमाद वसीम ने साल 24 अगस्त 2019 को सानिया अशफाक से निकाह किया था. दोनों के दो बच्चे हैं, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अब 6 साल की शादी से अलग होने का फैसला किया है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने लिया तलाक

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शादी के 6 साल बाद तलाक लेने का ऐलान किया है. इमाद की अगस्त, 2019 में सानिया अशफाक से शादी हुई थी. इसी साल इमाद वसीम पर अफेयर के आरोप लगे थे. इमाद और असफाक के दो बच्चे भी हैं. इमाद वसीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर पर तलाक के बारे में बताया. इमाद ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “काफी सोच-विचार के बाद और पिछले कुछ सालों में बार-बार होने वाले विवादों के कारण जिन्हें सुलझाया नहीं जा सका उसके कारण मैंने तलाक के लिए अर्जी दी है.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं ईमानदारी से सभी से हमारी निजता का सम्मान करने और पुराने कपल की तस्वीरों को इस्तेमाल करने या शेयर करने से बचने का अनुरोध करता हूं. कृपया आगे से उन्हें मेरी वाइफ के रूप में संबोधित न करें. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि किसी भी भ्रामक बातों में न पड़ें और न ही उन पर विश्वास करें. इस व्यक्तिगत मामले में किसी को भी बदनाम करने या दूसरों को घसीटने के किसी भी प्रयास से अगर आवश्यक हुआ तो उचित कानूनी माध्यमों से निपटा जाएगा. बच्चों के संबंध में मैं उनका पिता रहूंगा और पूरी जिम्मेदारी के साथ उनकी देखभाल करना जारी रखूंगा.”

Imad Wasim

कौन हैं इमाद की एक्स वाइफ सानिया असफाक

इमाद वसीम की एक्स वाइफ सानिया अशफाक ब्रिटिश मूल की पाकिस्तानी हैं. सानिया और इमाद की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने इस्लामाबाद में साधारण तरीके से निकाह किया था. इमाद और सानिया के बीच इसी साल जुलाई में पहली बार सबकुछ ठीक नहीं होने की बात सामने आई थी. इमाद को लेकर कहा जा रहा है कि उनका सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नायला राजा के साथ अफेयर है.

अफेयर के खबरों के बीच सानिया ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर रिश्तों में खटास की खबरों को मजबूती दे दी थी. सिर्फ इतना ही नहीं, सानिया ने जब बेटे जयान को जन्म दिया उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में इमाद नाम नहीं जोड़ा. उससे पहले सानिया ने अपनी बेटी के नाम के साथ सैयद इनाया इमाद लिखा था. इसके अलावा सानिया अशफाक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इमाद के साथ तस्वीरों को भी हटा लिया.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम की शादी टूटी, 6 साल बाद वाइफ सानिया से लिया तलाक



Source link