मुरैना: मकान मालिक के नाबालिग बेटे से चल गई राइफल, गोली किराएदार के लड़के के सिर में लगी, मौत

मुरैना: मकान मालिक के नाबालिग बेटे से चल गई राइफल, गोली किराएदार के लड़के के सिर में लगी, मौत


Last Updated:

Morena News: मुरैना के पोरसा में खेलते समय मकान मालिक के 14 वर्षीय बेटे से चली राइफल, गोली 10 वर्षीय ऋषभ तोमर के सिर में लगी, मौके पर हो गई मौत. परिवार सदमे में, पुलिस जांच में जुटी. जानें कैसे हुआ हादसा…

ऋषभ तोमर (फाइल फोटो)

रिपोर्ट: अमित जायसवाल

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. 10 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. ये घटना तब हुई, जब एक दूसरा लड़का राइफल से खेल रहा था. दरअसल, संजय गांधी स्कूल के पास लोकेंद्र तोमर का मकान है. यहां में 10 साल का ऋषभ तोमर माता-पिता के साथ किराए पर रहता था. मकान मालिक लोकेंद्र का 14 वर्षीय बेटा लाइसेंसी राइफल खेल रहा था, तभी गोली चली और हादसा हो गया.

घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है, जब बच्चे घर के दूसरी मंजिल पर एक कमरे में खेल रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ऋषभ तोमर अपने पिता धर्मराज सिंह तोमर, माता और छोटे भाई के साथ लोकेंद्र तोमर के मकान में किराए पर रहता था. लोकेंद्र की लाइसेंसी राइफल घर में लोडेड अवस्था में रखी थी, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हुई. मकान मालिक के बड़े बेटे ने राइफल उठाकर खेल-खेल में ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली सीधे ऋषभ के सिर में जा लगी.

मकान मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई
गोली लगते ही ऋषभ खून से लथपथ हो गया और इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया. चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पोरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम (पीएम) के लिए भेज दिया गया. प्रारंभिक जांच में यह हादसा साबित हो रहा है, लेकिन लाइसेंसी हथियार की लापरवाही से रखने के मामले में मकान मालिक लोकेंद्र तोमर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 14 वर्षीय किशोर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

निजी गार्ड है मकान मालिक
जानकारी के अनुसार, लोकेंद्र निजी गार्ड हैं, इसलिए 315 बोर की लाइसेंसी राइफल रखते हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को ही वे छुट्टी लेकर पोरसा आए थे. शनिवार सुबह राइफल घर पर रख कर गांव धरमपुरा चले गए थे. रात में यह घटना हो गई. बताया जा रहा कि शनिवार रात ऋषभ तोमर मकान मालिक के बेटे के साथ घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था. इसी दौरान मकान मालिक के बेटे ने कमरे में टंगी पिता की लाइसेंसी राइफल उतार ली. वह राइफल से खेलने लगा और अचानक गोली चल गई. गोली सीधे ऋषभ के सिर में जा धंसी.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

मकान मालिक के बेटे से चल गई राइफल, गोली किराएदार के लड़के के सिर में लगी, मौत



Source link