लौरा ने महिला टी-20 की फास्टेस्ट फिफ्टी की बराबरी की: सुपर स्मैश में 15 गेंद में 50 रन पूरे किए; 6 चौके, 4 छक्के जमाए

लौरा ने महिला टी-20 की फास्टेस्ट फिफ्टी की बराबरी की:  सुपर स्मैश में 15 गेंद में 50 रन पूरे किए; 6 चौके, 4 छक्के जमाए


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड में चल रही महिला सुपर स्मैश में ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाज लौरा हैरिस ने इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर महिला टी-20 क्रिकेट के सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की वारविकशर खिलाड़ी मैरी केली के नाम था।

रविवार को एलेक्जेंड्रा के मोलिन्यू पार्क में खेले गए मुकाबले में ओटागो को जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने 6 ओवर में 46 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे समय में लौरा हैरिस क्रीज पर उतरीं और आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया।

हैरिस ने महज17 गेंदों में 52 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत ओटागो ने लक्ष्य को 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हैरिस गैबी सुलिवन की गेंद पर डीप में कैच आउट हुईं, लेकिन तब तक जीत लगभग तय हो चुकी थी।

लौरा हैरिस प्लेयर ऑफ द मैच रही। उन्होंने 17 गेंदों में 52 रन बनाए।

लौरा हैरिस प्लेयर ऑफ द मैच रही। उन्होंने 17 गेंदों में 52 रन बनाए।

टी-20 क्रिकेट में 6 बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा

लौरा हैरिस ने अपने टी-20 करियर में अब तक 6 बार 20 गेंदों से कम में अर्धशतक पूरे किए हैं। इनमें एक 15 गेंदों में, एक 17 गेंदों में, तीन 18 गेंदों में और एक 19 गेंदों में आई फिफ्टी शामिल है। महिला क्रिकेट में किसी अन्य बल्लेबाज ने यह कारनामा एक से ज्यादा बार नहीं किया है।

इस साल की शुरुआत में हैरिस ने इंग्लैंड में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

WBBL में नहीं चला बल्ला हालांकि हाल ही में खत्म हुए विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) का सीजन हैरिस के लिए निराशाजनक रहा। सिडनी थंडर की ओर से उन्होंने 10 मैचों में 8 पारियों में सिर्फ 69 रन बनाए। इसके बावजूद उनका स्ट्राइक रेट 197.14 रहा, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा था। थंडर टीम अंक तालिका में दूसरे आखिरी स्थान पर रही।

ओटागो को मिला बोनस पॉइंट

हैरिस की पारी के दम पर ओटागो महिला सुपर स्मैश में बोनस पॉइंट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। नए नियम के तहत जीत के 4 अंकों के अलावा बोनस पॉइंट तब मिलता है, जब टीम 150 रन बनाए या विपक्षी टीम के मुकाबले 1.25 गुना तेज रन रेट से लक्ष्य हासिल करे।

इस मैच में कैंटरबरी का रन रेट 7.25 था, जबकि ओटागो ने 9.84 की रन गति से लक्ष्य हासिल किया।

___________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान बने:साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कमान मिली; वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे ही कप्तान होंगे

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। वे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि, वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे ही कप्तान होंगे। वे इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link