Smriti Mandhana 10000 International Runs: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ चौथे T20I मैच में 27 रन बनाते ही मंधाना ने इतिहास रच दिया. स्मृति ने महिला क्रिकेट में अपने 10000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. ये बड़ा कारनामा करने वाली वो मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी हैं. ओवरऑल बात करें तो स्मृति मंधाना के अलावा दुनिया की सिर्फ 3 महिला क्रिकेटर्स के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन हैं.
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. मंधाना ने इस पारी में अपना 27वां रन पूरा करते ही इतिहास रच दिया. वो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गईं.