Last Updated:
Jabalpur News: जबलपुर रामपुर छापर एकलव्य छात्रावास की प्रिंसिपल पर प्रताड़ना के आरोप लगाकर 450 छात्रों ने पैदल मार्च किया. छात्रावास में उनको रोकने के लिए ताला लगाया था, लेकिन उन्होंने तोड़ दिया. पूरे शहर में हड़कंप मच गया. जानें मामला…
रिपोर्ट: श्रीनिवास
Jabalpur News: जबलपुर के रामपुर छापर स्थित एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल अभिलाषा रानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. प्रताड़ना के गंभीर आरोपों के चलते 450 से अधिक छात्रों ने छात्रावास का ताला तोड़कर पैदल मार्च निकाला. कलेक्टर से मिलने पहुंचे.
लगाए गंभीर आरोप
छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करती हैं, अभिभावकों से अभद्रता करती हैं और छात्रों से बाथरूम, नाली की सफाई व डस्टिंग जैसे काम जबरन करवाती हैं. मना करने पर मारपीट की जाती है. कई शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है.
ताला जड़ा तो उसे तोड़ दिया…
छात्रावास प्रबंधन ने विरोध की आशंका से ताला जड़ दिया था, लेकिन छात्रों ने एकजुट होकर उसे तोड़ दिया. नारेबाजी करते हुए वे सड़क पर उतर आए और कलेक्टर कार्यालय की ओर 3 किलोमीटर पैदल मार्च शुरू कर दिया. रास्ते में एसडीएम व जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत ने उन्हें रोका, लेकिन बच्चे नहीं माने. प्रिंसिपल के खिलाफ ‘प्रिंसिपल हटाओ’ व ‘प्रताड़ना बंद करो’ के नारे गूंजते रहे. छात्रों ने बताया, “हमें इंसान नहीं समझा जाता. सफाई का काम करवाने पर गालियां दी जाती हैं. कई बार शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.”
दो घंटे तक समझाना पड़ा…
सुरक्षा को देखते हुए मौके पर कलेक्टर, एसपी समेत प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई. सीईओ अभिषेक गहलोत ने छात्रों को आश्वासन दिया कि शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच होगी और दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. दो घंटे की समझाइश के बाद छात्र शांत होकर छात्रावास लौट आए. कलेक्टर ने कहा, “छात्रों की पीड़ा समझी जा रही है. प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर विभागीय जांच के बाद निर्णय लेंगे.”
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें