Last Updated:
Chhatarpur News: कुतिया के मालिक डग्गा खंगार ने पूरे मोहल्ले में निमंत्रण देकर सभी को भोजन भी कराया. पशुओं को लेकर ऐसा स्नेह और दुलार कभी-कभार ही देखने को मिलता है, जो लोगों के लिए एक प्रेरणा भी है.
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर के सरबई गांव में पशु प्रेमियों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जहां पालतू कुतिया के जन्मे बच्चों का धूमधाम से बारहों संस्कार मनाया गया. यह मनुष्य और पशुओं के मध्य मानवता का एक अच्छा संदेश है. इस समारोह में आसपास के लोग भी शामिल हुए. वैसे तो काफी लोग बेसहारा पशुओं से क्रूर व्यवहार कर उन्हें प्रताड़ित करते देखे जाते हैं लेकिन पशु प्रेम के अनोखे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं. छतरपुर के सरबई गांव में डग्गा खंगार नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पालतू कुतिया के 6 बच्चों के जन्म पर भव्य बारहों संस्कार का आयोजन किया. साथ ही कुतिया का कुआं पूजन भी कराया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
परिवार के अलावा आसपास के लोग भी बारहों संस्कार में झूमने से अपने आप को रोक नहीं सके और ढोल-नगाड़ों और डीजे फ्लोर पर जमकर थिरके. कुतिया के मालिक ने पूरे मोहल्ले में निमंत्रण देकर सभी को भोज भी कराया. पशुओं के प्रति ऐसा स्नेह और दुलार कभी-कभार ही देखने को मिलता है. यह लोगों के लिए एक प्रेरणा भी है. इस कार्यक्रम और पशु प्रेम की गांव समेत पूरे जिले में सराहना और चर्चा हो रही है.
सरबई के स्थानीय निवासी देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि सरबई की नरहइया बस्ती में डग्गा खंगार ने अपनी कुतिया का बारहों संस्कार किया था. साथ ही कुआं पूजन भी किया गया था. डग्गा का परिवार कुत्तों से बहुत लगाव रखता है. हर साल ही जश्न मनाया जाता है. इस बार किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, तो सबको जानकारी मिल गई. वह अपनी बस्ती में ऐसे कार्यक्रम कराते ही रहते हैं.
About the Author
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.