खरगोन के भीलगांव में बाइक सवार को कुचला: युवक की मौत, साथी गंभीर घायल, खरगोन रेफर किया – Khargone News

खरगोन के भीलगांव में बाइक सवार को कुचला:  युवक की मौत, साथी गंभीर घायल, खरगोन रेफर किया – Khargone News



खरगोन-इंदौर रोड पर सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कसरावद के भीलगांव क्षेत्र में सक्षम ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

मृतक की पहचान भोइंदा निवासी कुंदन भूरिया के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए दूसरे युवक का नाम दीपक भूरिया है, वह भी भोइंदा का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही कसरावद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपक को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे खरगोन रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने कुंदन भूरिया के शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।



Source link