खातेगांव मंडी में 3 दिन सोयाबीन खरीदी बंद: पोर्टल मेंटेनेंस के कारण; अन्य कृषि उपज की नीलामी जारी रहेगी – Khategaon News

खातेगांव मंडी में 3 दिन सोयाबीन खरीदी बंद:  पोर्टल मेंटेनेंस के कारण; अन्य कृषि उपज की नीलामी जारी रहेगी – Khategaon News



खातेगांव मंडी में 3 दिन सोयाबीन खरीदी बंद

खातेगांव कृषि उपज मंडी में भावान्तर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी अगले तीन दिनों तक बंद रहेगी। यह निर्णय पोर्टल के रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के कारण लिया गया है।

.

मंडी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया ने बताया कि 30 दिसंबर 2025, 31 दिसंबर 2025 और 01 जनवरी 2026 को भावान्तर योजना से संबंधित पोर्टल अस्थायी रूप से बंद रहेगा। इस अवधि में सोयाबीन का पंजीकरण और विक्रय संभव नहीं हो पाएगा।

सचिव लोहिया ने किसानों से अपील की है कि वे इन तीन तिथियों में भावान्तर योजना के अंतर्गत सोयाबीन बेचने के लिए मंडी न आएं, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके।

हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गैर-भावान्तर योजना के तहत सोयाबीन और अन्य सभी कृषि उपज की नीलामी सामान्य रूप से जारी रहेगी। किसान अपनी अन्य उपज बेचने के लिए मंडी आ सकते हैं।

कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव ने किसानों से सहयोग की अपेक्षा की है। पोर्टल के दोबारा चालू होने के बाद भावान्तर योजना के तहत सोयाबीन विक्रय की प्रक्रिया नियमित रूप से फिर से शुरू कर दी जाएगी।



Source link