जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर अटैच टैक्सियां यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल रही थीं। इसकी शिकायत मिलने पर जबलपुर एसपी ने सीएसपी रांझी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान यात्रियों ने बताया कि टैक्सी चालक एक फेरे में 200 रुपए तक अतिरिक्त
.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में क्यूआर कोड चिपकाए हैं, जिनमें सीएसपी, थाना प्रभारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के संपर्क नंबर दर्ज हैं। इसका उद्देश्य यह है कि अधिक किराया वसूलने की स्थिति में यात्री तुरंत शिकायत दर्ज करा सकें।
पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में क्यूआर कोड चिपकाए हैं।
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से रोजाना छह उड़ानें संचालित होती हैं। एयरपोर्ट से शहर के विभिन्न क्षेत्रों तक यात्रियों को छोड़ने के लिए दिल्ली की एक कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुबंध किया है, जिसके तहत किराए की दरें पहले से निर्धारित हैं।
हाल ही में कुछ यात्रियों ने अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत पुलिस से की, जबकि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में पोस्ट साझा किए। इसके बाद सीएसपी रांझी सतीश साहू खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और मौके पर पूछताछ की, जिसमें कई यात्रियों की शिकायतें सही पाई गईं।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर पुलिस ने अभियान चलाकर सभी 30 टैक्सियों में क्यूआर कोड लगाए हैं। इनमें एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर, सीएसपी और संबंधित थाना प्रभारियों के संपर्क नंबर दर्ज हैं। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यदि कोई टैक्सी चालक निर्धारित से अधिक किराया वसूलता है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

जबलपुर पुलिस ने एयरपोर्ट पर करीब 50 से अधिक स्थानों पर पर्चे चिपकाए हैं। जिसमें लिखा है कि यदि एयरपोर्ट टैक्सी संचालक या ड्राइवर के द्बारा निर्धारित राशि से अधिक वसूली की जाती है, या किसी प्रकार की बदतमीजी की जाती है, तो नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर संबंधित व्यक्ति की शिकायत करें।
पुलिस के द्बारा जारी किए गए पर्चे में यह भी लिखा है कि कोई भी चालक अभद्र व्यवहार करता है, बदतमीजी करता है या निर्धारित राशि से अधिक की मांग करता है तो तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें।

इन नंबरों पर कर सकते है काॅल
सीएसपी रांझी-9479994006
खमरिया थाना प्रभारी- 9479994063
ये है निर्धारित दरें
01 से 10 किलोमीटर 600
11 से 15 किलोमीटर 800
16 से 20 किलोमीटर 1000
21 से 40 किलोमीटर 1200