जयपुर में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने उड़ाई पतंग, VIDEO: पेच काटकर चिल्लाए- वो काटा; लड्डू, तिल पपड़ी और पकौड़ों का लिया स्वाद – Jaipur News

जयपुर में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने उड़ाई पतंग, VIDEO:  पेच काटकर चिल्लाए- वो काटा; लड्डू, तिल पपड़ी और पकौड़ों का लिया स्वाद – Jaipur News


अभिषेक शर्मा ने ब्रह्मपुरी में एक घर की छत पर पतंगबाजी का आनंद लिया।

ग्राउंड पर चौकों-छक्कों की बौछार करने वाले इंडियन क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने जयपुर में पतंगबाजी में हाथ आजमाए। वे रविवार दोपहर ब्रह्मपुरी इलाके में एक घर में पहुंचे और पतंगबाजी की। पेच काटने पर चिल्लाए- ‘वो काटा’। इसके साथ ही उन्होंने लड्डू, तिल पपड़ी

.

अभिषेक विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के लिए जयपुर आए हुए हैं। वह पंजाब टीम की कप्तान हैं। हालांकि सोमवार को उत्तराखंड के खिलाफ मैच में अभिषेक महज 30 रन ही बना सके। इससे पहले, अभिषेक ने रविवार शाम मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज भी शेयर किया था।

ब्रह्मपुरी इलाके में एक घर की छत पर पतंगबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा।

अभिषेक बोले- जयपुर आएं और पतंग न उड़ाएं अभिषेक रविवार को अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ ब्रह्मपुरी इलाके में पहुंचे थे। उनके आने पर आस-पास के लोग भी छतों पर पहुंच गए थे।

अभिषेक ने न सिर्फ पतंग को आसमान में लंबी उड़ान दी, बल्कि पूरे जोश के साथ पेच भी लड़ाए। अभिषेक ने करीब दो घंटे तक पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।

अभिषेक ने कहा कि जयपुर आना हो, पतंगबाजी का मौसम हो और पतंग न उड़ाई जाए, तो फिर बात ही क्या है। इसी साल मार्च में भी अभिषेक का पतंगबाजी करते एक वीडियो सामने आया था।

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़ी अभिषेक शर्मा की PHOTOS…

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज शेयर करते क्रिकेटर अभिषेक शर्मा।

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज शेयर करते क्रिकेटर अभिषेक शर्मा।

कॉन्सर्ट के दौरान अभिषेक शर्मा एपी ढिल्लों के गानों पर गुनगुनाते और नाचते हुए नजर आए।

कॉन्सर्ट के दौरान अभिषेक शर्मा एपी ढिल्लों के गानों पर गुनगुनाते और नाचते हुए नजर आए।

एपी ढिल्लों ने मंच पर अभिषेक शर्मा का स्वागत करते हुए कहा- ये गाना अभिषेक के लिए- 'रातां नू दस मैनू नींद क्यों ना आवे।'

एपी ढिल्लों ने मंच पर अभिषेक शर्मा का स्वागत करते हुए कहा- ये गाना अभिषेक के लिए- ‘रातां नू दस मैनू नींद क्यों ना आवे।’

WWE के खिलाड़ी महाराजा और सिंगर एपी ढिल्लों के साथ क्रिकेटर अभिषेक शर्मा।

WWE के खिलाड़ी महाराजा और सिंगर एपी ढिल्लों के साथ क्रिकेटर अभिषेक शर्मा।

ये खबर भी पढ़िए… पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पहुंचे अभिषेक शर्मा:पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए क्रिकेटर, वन ऑन वन इंडिया टूर का जयपुर में समापन

जयपुर में रविवार को सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट शो में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा पहुंचे। (पढ़िए पूरी खबर)



Source link