Last Updated:
2023 ऑटो एक्सपो में पेश टाटा सफारी पेट्रोल अब 1.5-लीटर TGDi इंजन, 14.5-इंच सैमसंग NEO QLED डिस्प्ले और कई एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ लॉन्च हुई, कीमत जनवरी 2026 में घोषित होगी.
नई दिल्ली. 2023 ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किए गए टाटा के नए पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टीजीडीआई का ऑटो प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कड़े टेस्टिंग के बाद ही कंपनी ने इसे सफारी के साथ लॉन्च किया है. और टाटा ने हमेशा की तरह इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं. तो चलिए जानते हैं सफारी पेट्रोल में मिलने वाले लेटेस्ट और कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में, जो इस सेगमेंट में सिर्फ सफारी पेट्रोल में ही मिलते हैं. टाटा सफारी हमेशा से ही अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती रही है. और अब नए पेट्रोल इंजन के साथ इसका वैल्यू फॉर मनी फैक्टर और भी बढ़ गया है. तो जानते हैं सफारी पेट्रोल के कुछ ऐसे फीचर्स, जो अभी तक इसके कॉम्पिटिटर्स में नहीं मिलते –
- 14.5-इंच टचस्क्रीन सिस्टम बाय सैमसंग NEO QLED – सेगमेंट में सबसे बड़ा और सबसे क्लियर डिस्प्ले.
- कैमरा वॉशर (फ्रंट और रियर) – आमतौर पर यह फीचर लग्जरी और ऑफ-रोडिंग कारों में मिलता है.
- डिजिटल IRVM – शार्क फिन एंटीना पर लगे कैमरे की फीड IRVM पर दिखती है, जिससे पीछे का व्यू साफ नजर आता है – यह फीचर सबसे पहले लैंड रोवर डिफेंडर में आया था.
- ऑटो रिवर्स डिप ORVMs – जैसे ही आप SUV को रिवर्स गियर में डालते हैं, ORVMs नीचे झुक जाते हैं, जिससे पार्किंग के दौरान रुकावटें आसानी से दिख जाती हैं.
- ARCADE ऐप सूट – इस डिस्प्ले पर चुनिंदा OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा ले सकते हैं.
- पैनोरमिक सनरूफ विद मूड लाइटिंग
- वेलकम और गुडबाय एनिमेशन ऑन फ्रंट और रियर DRL – जो आपको स्पेशल फील कराता है.
- 19-इंच अलॉय व्हील्स – सेगमेंट में सबसे बड़े, जो सफारी की रोड प्रजेंस को और बढ़ाते हैं.
- इन फीचर्स के अलावा सफारी में 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, पावर्ड बॉस मोड, फ्रंट और रियर (6-सीटर) वेंटिलेटेड सीट्स, लेवल 2+ ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और भी बहुत कुछ मिलता है.
नया इंजन
अब जानते हैं सफारी में आए नए इंजन के बारे में. डीजल इंजन के साथ अब सफारी में नया 1.5-लीटर TGDi इंजन (168bhp और 280Nm) भी मिलेगा. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. सफारी पेट्रोल चलाने में कैसी है? एक शब्द में कहें तो – रिलैक्सिंग. इंजन की पावर डिलीवरी भले ही लाइनियर हो, लेकिन यह जल्दी स्पीड पकड़ लेता है. इसकी रिफाइनमेंट भी काफी अच्छी है. हालांकि, तेज एक्सेलेरेशन पर इंजन थोड़ा शोर करता है और हल्की वाइब्रेशन भी महसूस होती है.
लेकिन क्या सिर्फ नया इंजन ही सफारी को खास बनाता है?
ऐसा नहीं है. डीजल इंजन के साथ भी सफारी एक बेहतरीन SUV रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है OMEGA आर्किटेक्चर – जो लैंड रोवर D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है. यही प्लेटफॉर्म सफारी को स्मूद और रिलैक्स्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है.
टाटा सफारी पेट्रोल फीचर्स – लॉन्च और कीमत
टाटा मोटर्स ने अभी सफारी पेट्रोल की कीमत का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है कि इसकी कीमत जनवरी 2026 में घोषित की जाएगी. माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स इसे काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च कर सकती है.