पूर्व करंजिया वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणी के अवैध शिकार और मांस भंडारण के मामले में वन विभाग को सफलता मिली है। रविवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
टीम ने नारी ग्वारा गांव में तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से जंगली सूअर का कच्चा और पका हुआ मांस जब्त किया। रेंजर कौशांबी झा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची और यह कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत की गई है। इस अधिनियम के तहत जंगली जानवरों का शिकार करना, मांस का रख-रखाव, बिक्री और उपभोग गंभीर अपराध माना जाता है।
वन विभाग ने मांस जब्त कर आरोपियों को पकड़ा
वन विभाग ने जब्त किए गए मांस के साथ सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने अवैध शिकार और वन्यजीव तस्करी पर कड़ा रुख अपनाते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामसिंह उरेती (जगतपुर), छोटेलाल (जगतपुर), उदय उरेती (जगतपुर), गुलाब सिंह कुशराम (परसेल), ज्ञानसिंह कुल्हड़ियां (नारी ग्वारा), लालसिंह नेटी (जगतपुर), रोशन सिंह परस्ते (कोयलारी) और कुलदीप सिंह परस्ते (परसेल) शामिल हैं।
वन्यजीव संरक्षण में नागरिकों से सहयोग की अपील
वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वन्यजीव हमारी प्राकृतिक धरोहर हैं और उनके संरक्षण में सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। विभाग ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अवैध शिकार या वन्य प्राणी संबंधी अपराध की जानकारी तुरंत वन विभाग को देने का आग्रह किया है, ताकि ऐसी घटनाओं पर समय रहते रोक लगाई जा सके।