दमोह में जिला पंचायत सदस्य का पेपरलेस मतदान: कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर पहुंचे वोटर्स – Damoh News

दमोह में जिला पंचायत सदस्य का पेपरलेस मतदान:  कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर पहुंचे वोटर्स – Damoh News



दमोह जिले की हटा विधानसभा के कुम्हारी क्षेत्र क्रमांक-10 में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। वोटर्स कड़ाके की ठंड के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। यह पहली बार है जब जिला पंचायत के लिए पेपरलेस मतदान किया जा र

.

सुबह 9 बजे तक 10.39% मतदान दर्ज

कुल 77 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए मत डाले जा रहे हैं। सुबह 9 बजे तक 10.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, इसके बावजूद वोटर्स उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने सुबह कुम्हारी पहुंचकर मतदाताओं से पेपरलेस मतदान के अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कई मतदाताओं से उनके अनुभव जाने, क्योंकि दमोह में जिला पंचायत के लिए यह पेपरलेस चुनाव पहली बार हो रहा है।

मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद, 2 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। इस चुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं।

77 केंद्रों पर EVM से हो रहा जिला पंचायत चुनाव

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद मतदाता उत्साह के साथ पेपरलेस चुनाव में भाग ले रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।

ब्रांड एंबेसडर सारिका घारू ने जानकारी दी कि जिले में पहली बार 77 मतदान केंद्रों पर एक साथ पेपरलेस चुनाव हो रहा है। इसके लिए टीवी स्क्रीन, थंब इंप्रेशन मशीन और सिग्नेचर पैड मशीनें स्थापित की गई हैं, जिससे मतदाता कम समय में ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।



Source link