देवास की बीज कंपनी में लगी आग: एक घंटे में काबू पाया गया, शॉर्ट सर्किट की आशंका – Dewas News

देवास की बीज कंपनी में लगी आग:  एक घंटे में काबू पाया गया, शॉर्ट सर्किट की आशंका – Dewas News


देवास के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम सीड्स एंड प्रोटीन कंपनी में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। सूचना मिलने के बाद नगर निगम से तीन और बीएनपी से एक दमकल मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

.

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कंपनी में बड़ी संख्या में बारदान रखे हुए थे, जिससे आशंका है कि आग तेजी से फैली होगी। आग लगने के समय कंपनी में काम कर रहे सभी कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

नुकसान का आकलन किया जा रहा है आग की चपेट में कंपनी के समीप स्थित एक स्क्रैप कंपनी भी आ गई, जिससे वहां भी नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद फैक्ट्री परिसर से धुएं के घने गुबार उठते दिखाई दिए, जिससे आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बरती गई। प्रशासन और पुलिस बल भी तत्काल मौके पर पहुंच गया था।

सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरम सीड्स कंपनी में आग लगी थी। उन्होंने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से फॉल्ट होने की बात सामने आई है। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा। आग से हुए नुकसान का आकलन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के बाद की तस्वीरें



Source link