धूल से परेशान जनता: ​सिर्फ कागजों में डस्ट फ्री रोड – निगरानी शून्य, परिणाम-सड़क पर धूल ही धूल – Gwalior News

धूल से परेशान जनता:  ​सिर्फ कागजों में डस्ट फ्री रोड – निगरानी शून्य, परिणाम-सड़क पर धूल ही धूल – Gwalior News



वायु प्रदूषण से शहरवासियों को सुरक्षित रखने के नाम पर शहर के अंदर डस्ट फ्री रोड बनाने पर एक बार फिर से काम शुरू हो गया है। नगर निगम ने जिस ठेकेदार को डस्ट फ्री सड़क बनाने के लिए पे वर्क लगाने की जिम्मेदारी दी है। उस ठेकेदार के कर्मचारी काम कर सड़क पर म

.

यहां पर पे वर्क लगाने का काम एक महीने पहले पूरा हो चुका है। इसके बाद भी मिट्टी जमा है। धूल के हालात विवेकानंद नीडम पुल, एजी पुल सहित शहर के अन्य डिवाइडरों के किनारे जमा होते दिखते है। शहरवासियों का कहना है कि काश… वीआईपी को शहर ऐसी सड़कों से और गुजार दिया जाता। इससे सड़कें भी ठीक और धूल भी गायब हो जाती।

गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर के अंदर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। अफसरों ने उनके कार्यक्रम को देख सड़कों को ठीक करने का काम इतनी तेजी से किया कि सड़कों के किनारे की धूल तक गायब हो गई, जो पिछले तीन महीने से निगम के अफसर नहीं करा प रहे थे।

देखिए… …नए आरओबी के हालात, जहां लंबे समय से नहीं लगी झाड़ू

  • विवेकानंद नीडम पुल: इस नए पुल की​ स्थिति यह है कि इस पर झाड़ू तक नहीं लगती है। फुटपाथ के अलावा यहां की सड़क पर काफी धूल पड़ी है।
  • रामदास घाटी से बहोड़ापुर रोड: यहां सड़क के किनारे और डिवाइडर के दोनों तरफ धूल जमा है।
  • नाका चंद्रवदनी से विवेकानंद चौराहा: सड़क के दोनों तरफ के डिवाइडर के आस-पास काफी धूल पड़ी है। वाहन निकलते ही धूल के गुबार उड़ते नजर आते है।
  • असर… धूल के कारण फिसल रहे वाहन, आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं। लोगों को हो रही सांस की बीमारी।

​​​​​​​एजी पुल से बगल की रोड: यहां की रोड को डस्ट फ्री करने के लिए पे वर्क लगाए गए है। अब दो से तीन मीटर तक सड़क पर धूल पड़ी हुई है।

रोड स्वीपिंग मशीन फिर नदारद वीआईपी मूवमेंट के दौरान जितनी तेजी से फोगर से छिड़काव और रोड स्वीपिंग मशीनें गलियों तक की सड़कों को साफ कर रही थीं। अब उन्हें फिर से विराम दे दिया है। शहरवासियों का कहना है कि यदि रोज निगम के स्वास्थ विभाग इसी तरह काम करें। तो शहर साफ दिखाई देने लगेगा।

प्लानिंग कर ली, सड़क बनाएंगे डस्ट फ्री पिछले दिनों सभी संसाधन और टीम ने बेहतर काम ​किया है। इससे सीख लेकर शहर की अन्य सड़कों पर भी ऐसा ही काम करने की प्लानिंग तैयार की है। स्वास्थ्य विभाग को इसमें विशेष लगाया जाएगा। जल्द शहर की सड़कें डस्ट फ्री नजर आने लगेंगी। -संघ प्रिय, आयुक्त नगर निगम



Source link