नीरज चोपड़ा-हिमानी का तीसरा रिसेप्शन आज: पानीपत में गोल्डन बॉय की ससुराल वालों की ओर से कार्यक्रम; खास लोगों को किया आमंत्रित – Sonipat News

नीरज चोपड़ा-हिमानी का तीसरा रिसेप्शन आज:  पानीपत में गोल्डन बॉय की ससुराल वालों की ओर से कार्यक्रम; खास लोगों को किया आमंत्रित – Sonipat News


दिल्ली के लीला होटल में ग्रैंड VIP रिसेप्शन पार्टी में पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद- फाइल फोटो।

हरियाणा के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी के बाद लगातार आयोजित हो रहे रिसेप्शन कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एक और खास आयोजन होने जा रहा है। 29 दिसंबर को हिमानी मोर के परिवार की ओर से पानीपत के समालखा में भव्य रिसेप्शन पार्

.

जिसे लेकर दोनों परिवारों और आमंत्रित मेहमानों में खास उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम शाम करीब 5:30 बजे ‘द रॉयल वेनेटायन, समालखा’ में शुरू होगा, जहां सीमित और चयनित मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।

आज तीसरा रिसेप्शन पानीपत के समालखा क्षेत्र में आयोजित होगा।

करनाल में हुआ पहला रिसेप्शन शादी के बाद पहला रिसेप्शन 25 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में नीरज चोपड़ा के परिवार की ओर से आयोजित किया गया था। करनाल स्थित ‘द ईडन व जन्नत हॉल’ में दिन और रात दो चरणों में रिसेप्शन पार्टी रखी गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत खेल जगत और हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन कलाकार शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

करनाल रिसेप्शन की तीन अलग-अलग PHOTOS देखिए…

शादी के बाद पहले रिसेप्शन में सीएम सैनी ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया।

शादी के बाद पहले रिसेप्शन में सीएम सैनी ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया।

नीरज और हिमानी स्टेज पर एक साथ बैठे हुए।

नीरज और हिमानी स्टेज पर एक साथ बैठे हुए।

करनाल में नीरज और हिमानी ने इस प्रकार से एंट्री ली थी।

करनाल में नीरज और हिमानी ने इस प्रकार से एंट्री ली थी।

27 दिसंबर को दिल्ली में दूसरा ग्रैंड VIP रिसेप्शन इसके बाद 27 दिसंबर को नीरज चोपड़ा के परिवार की ओर से दिल्ली के लीला होटल में ग्रैंड वीआईपी रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई। शाम 7 बजे शुरू हुई यह पार्टी रात करीब 11 बजे तक चली। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि देश के प्रधानमंत्री स्वयं कार्यक्रम में पहुंचे और नीरज चोपड़ा व हिमानी मोर को आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवदंपती को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भी भेंट की।

ग्रैंड वीआईपी रिसेप्शन के दौरान की खास PHOTOS…

लीला होटल दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर भगवान श्री राम की मूर्ति दी थी

लीला होटल दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर भगवान श्री राम की मूर्ति दी थी

नीरज चोपड़ा और हिमानी के माता-पिता पीएम के साथ।

नीरज चोपड़ा और हिमानी के माता-पिता पीएम के साथ।

दोनों स्टार जोड़ी नीरज-हिमानी एक साथ।

दोनों स्टार जोड़ी नीरज-हिमानी एक साथ।

हिमानी मोर के परिवार की ओर से आयोजन 29 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन को लेकर हिमानी मोर के पिता चांद ने बताया कि कार्यक्रम में केवल चयनित और सीमित लोगों को ही बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा के परिवार की ओर से पहले ही दो भव्य रिसेप्शन आयोजित किए जा चुके हैं, जबकि अब हिमानी मोर के परिवार की ओर से यह विशेष आयोजन रखा गया है, ताकि पारिवारिक माहौल में मेहमानों के साथ खुशियां सांझा की जा सकें।



Source link