नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के हरियाणा का दबदबा: टूर्नामेंट के दूसरे दिन 40 से ज्यादा मुकाबल्; मणिपुर के खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन – Guna News

नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के हरियाणा का दबदबा:  टूर्नामेंट के दूसरे दिन 40 से ज्यादा मुकाबल्; मणिपुर के खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन – Guna News


गुना जिले में 69वीं 14 वर्षीय बालक राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रविवार को दूसरे दिन 40 से अधिक मुकाबले खेले गए। लगभग सभी भार वर्गों में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। मुकाबले सुबह से लगातार अलग-अलग सत्रों में आयोजित किए गए।

.

69वीं 14 वर्षीय बालक राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 26 से 31 दिसंबर तक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित नोडल खेल केंद्र में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल भी मौजूद रहे।

पहले दिन सेशन-1 में 83 बाउट पूरे हुए

प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को सेशन-1 के तहत 83 बाउट पूरे किए गए थे। रविवार को दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे से मुकाबले शुरू हुए। इस दिन सेशन-2 के 82 बाउट पूरे हुए, जबकि सेशन-3 में अब तक 52 बाउट कराए जा चुके हैं।

28 से 30 किलो भार वर्ग में आठ मुकाबले हुए। इनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, पंजाब, सीबीएससी, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के खिलाड़ी विजेता रहे।

मैच शुरू कराते अतिथि।

30 से 32 किलो वजन वर्ग में 8 मैच हुए दिन में सीबीएससी, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मणिपुर, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी विनर रहे। 32 से 34 किलो वजन वर्ग में राजस्थान, एसबीएस, हरियाणा, सीबीएससी, सीबीएससीवेलफेयर महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली के खिलाड़ी विनर रहे।

34 से 36 किलो वर्ग में हरियाणा और महाराष्ट्र आगे

34 से 36 किलो वजन वर्ग में आठ मैच हुए, जिनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मणिपुर, तेलंगाना, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड विनर रहे। 36 से 38 किलो वजन वर्ग में आठ मैच हुए जिनमें हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, आईपीएससी, तमिलनाडु और मणिपुर के खिलाड़ी विनर रहे। 38 से 40 किलो वजन वर्ग में आठ मैच हुए जिनमें मध्यप्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, तमिलनाडु, राजस्थान, केवीएस, सीबीएससी, वेलफेयर, हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ी विनर रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथि।

कार्यक्रम के दौरान अतिथि।

40 से 42 किलो वर्ग में चार मुकाबले पूरे

40 से 42 किलो भार वर्ग में अब तक चार मुकाबले हुए, जिनमें असम, मणिपुर, तमिलनाडु और सीबीएससी वेलफेयर के खिलाड़ी विजेता रहे।

नोडल खेल केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार के मुकाबलों के दौरान खाद्य अधिकारी नवीन जैन, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एचएन मीणा, एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य एचएन जाटव, सेवानिवृत्त डीएसओ सुरेंद्र पाल सिंह परिहार और सेवानिवृत्त एक्सीलेंस प्राचार्य आसिफ खान मौजूद रहे।



Source link