पंत का नहीं चला बल्ला, कोहली के बिना दिल्ली के छूटे पसीने, जैसे-तैसे मिली जीत

पंत का नहीं चला बल्ला, कोहली के बिना दिल्ली के छूटे पसीने, जैसे-तैसे मिली जीत


Last Updated:

Delhi vs Saurashtra Vijay Hazare Trophy: दिल्ली ने भले ही विजय हजारे ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाई, लेकिन सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे मुकाबला में विराट कोहली के बिना खेलते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस मुकाबले को दिल्ली ने तीन विकेट से जीता. कप्तान ऋषभ पंत ने निराश किया.

दिल्ली ने सौराष्ट्र के खिलाफ जीता मुकाबला

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. सौराष्ट्र के खिलाफ ग्रुप डी के मैच में दिल्ली को भले ही जीत मिली, लेकिन इसके लिए बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. दिल्ली की टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना यह मैच खेल रही थी, जिन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में शतक और अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य मिला था. सौराष्ट के गेंदबाजों ने जीत के लिए पूरा दम लगा दिया था.

321 रन था लक्ष्य, कैसे मिली जीत?
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में दिल्ली ने 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश आर्य के 78 और तेजस्वी दहिया के 53 रन की पारियों से 48.5 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल की. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वराजसिंह जडेजा के 115 और रुचित अहीर के 95 रन की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 320 रन बनाए थे. कोहली ने पिछले दो मैचों में शतक और अर्धशतक लगाया था. अब वह छह जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.

दिल्ली ने सौराष्ट्र के खिलाफ जीता मुकाबला

ऋषभ पंत ने किया निराश
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया. वह 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. प्रियांश ने आयुष दोसेजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. दिल्ली ने 13.2 ओवर में 115 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रन गति बनाए रखी. तेजस्वी ने पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 और हर्ष त्यागी के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. त्यागी (49 रन) और नवदीप सैनी (नाबाद 34) ने सातवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई. दिल्ली तीन मैच में 12 अंक के साथ ग्रुप डी में सबसे ऊपर है.

विराट कोहली सर्विसेज के खिलाफ 6 जनवरी को होने वाला मैच खेलेंगे.

ओडिशा-रेलवे-हरियाणा ने जीते मुकाबले
अन्य मुकाबलों में आंध्र को ओडिशा के खिलाफ छह विकेट से हार मिली. आंध्र की टीम 49.2 ओवर में 221 रन पर आउट हो गई थी. ओडिशा ने ओम टी मुंडा (91) और गोविंदा पोद्दार (89) के अर्धशतक से 43.4 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बनाकर मैच जीत लिया. रेलवे ने सेना को 84 रन से हराया. रेलवे ने सात विकेट पर 365 रन बनाए और सेना को 281 रन पर आउट कर दिया. वहीं, हरियाणा ने गुजरात को 26 रन से हराया. हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए और गुजरात की टीम 273 रन पर सिमट गई.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

पंत का नहीं चला बल्ला, कोहली के बिना दिल्ली के छूटे पसीने, जैसे-तैसे मिली जीत



Source link