भोपाल छोला मंदिर सनराइज मैरिज गार्डन में रविवार रात सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती को उसके प्रेमी ने बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। आरोपी ने पिस्टल से फायर भी कर दिया। गोली युवती को नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में
.
सब इंस्पेक्टर एमडी अहिरवार ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली थी कि सनराइज मैरिज गार्डन में एक युवती को बंधक बनाया गया है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
इसी दौरान मैरिज गार्डन से गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस ने गार्डन की बालकनी के पास पहुंचकर बाहर से आरोपी को आवाज दी। कुछ देर बाद आरोपी ने हाथ ऊपर कर आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी की पहचान जय दुबे (32) निवासी रत्नागिरी के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि वह पीड़िता का प्रेमी है और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक युवती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और रविवार को सनराइज मैरिज गार्डन में रील शूट करने पहुंची थी। इसी दौरान जय दुबे को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद वह मैरिज गार्डन पहुंचा और युवती को एक फ्लोर की बालकनी में बंधक बना लिया।
आरोपी ने वहां युवती के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद उसने युवती को डराने और उसकी हत्या करने की नीयत से पिस्टल से फायर कर दिया। हालांकि गोली निशाने पर नहीं लगी और युवती की जान बच गई।