बैतूल में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रविवार देर रात डॉन बॉस्को स्कूल के पास ओवरब्रिज पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बोरगांव डेम निवासी रोशन पिता स्व. राजीव अचारे (22) के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक पंकेश उर्फ पियूष पिता कांशीराम बिसोने (17) है, जो 12वीं कक्षा का छात्र है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल पियूष को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण सोमवार सुबह उसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।
बस कंडक्टर था रोशन ग्रामीण दीपक ने बताया कि मृतक रोशन बस में कंडक्टर का काम करता था, जबकि घायल पियूष पढ़ाई करता है। दोनों रविवार शाम चंडी दरबार दर्शन के लिए गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण वह ब्रिज की दीवार से सीधे जा टकराई।
मृतक रोशन के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।