मार्केट लूटने की तैयारी में महिंद्रा, नए अवतार में आ रही थार और थार रॉक्स

मार्केट लूटने की तैयारी में महिंद्रा, नए अवतार में आ रही थार और थार रॉक्स


Last Updated:

महिंद्रा एंड महिंद्रा 2026 में थार और थार रॉक्स के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है, जिनमें नए फीचर्स, हल्के डिजाइन बदलाव और इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं.

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी लोकप्रिय लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी – 3-डोर थार और थार रॉक्स – के अपडेट्स की तैयारी में नजर आ रही है. दोनों मॉडलों को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हालांकि, फेसलिफ्टेड थार और थार रॉक्स की ऑफिशियल लॉन्च टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ये गाड़ियां 2026 के मध्य या दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि नई 2026 महिंद्रा थार और थार रॉक्स फेसलिफ्ट से क्या उम्मीद की जा सकती है.

2026 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट – क्या मिलेगा नया?

स्पाई इमेजेस से पता चलता है कि 2026 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में हल्के डिजाइन बदलाव और फीचर अपग्रेड्स मिल सकते हैं, जो थार रॉक्स से प्रेरित होंगे. सामने की तरफ एसयूवी में थोड़ा बदला हुआ ग्रिल और सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प्स के साथ सी-शेप डीआरएल्स मिल सकते हैं. टेस्टिंग के दौरान देखी गई गाड़ी में 19-इंच के अलॉय व्हील्स और नया एलईडी टेललैंप सिग्नेचर नजर आया.

  • फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल-2 एडीएएस (ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम), ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग पैड और कीलेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
  • मैकेनिकल तौर पर नई 2026 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. यह एसयूवी पहले की तरह 152bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल, 119bhp, 1.5L डीजल और 132bhp, 2.2L डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ 4WD सिस्टम स्टैंडर्ड मिल सकता है.
  • 2026 महिंद्रा थार रॉक्स फेसलिफ्ट – क्या मिलेगा नया? नई 2026 महिंद्रा थार रॉक्स फेसलिफ्ट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें नया पावरट्रेन ऑप्शन, संभवतः 1.5L डीजल, मिल सकता है. फिलहाल थार रॉक्स में तीन इंजन ऑप्शन – 162bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल, 1.5L टर्बो डीजल और 152bhp, 2.2L डीजल इंजन मिलते हैं.
  • ज्यादातर फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे, जिनमें 10.2-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट टीएफटी स्क्रीन, 10.2-इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, कैमरा-बेस्ड लेवल-2 एडीएएस सूट, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिकली लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (सीएसए), इंटेली टर्न असिस्ट (आईटीए) आदि शामिल हैं. अपडेटेड थार रॉक्स में केवल मामूली कॉस्मेटिक बदलाव ही देखने को मिल सकते हैं.
homeauto

मार्केट लूटने की तैयारी में महिंद्रा, नए अवतार में आ रही थार और थार रॉक्स



Source link