रोजगार सहायक संघ का प्रदर्शन, चेकर ड्यूटी पर विरोध
टीकमगढ़ में सोमवार को रोजगार सहायक संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में चेकर ड्यूटी पर लगाए जाने का विरोध किया और जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
.
संघ के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह यादव और जिला संयोजक मनोज श्रोतिय ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायकों को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चेकर के रूप में ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। उनका आरोप है कि यह राज्य स्तर से जारी स्पष्ट आदेशों का उल्लंघन है।
संघ के अनुसार, राज्य स्तर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आवास प्लस सर्वे का कार्य ग्राम रोजगार सहायक (जीआरएस) करेंगे। जबकि सर्वे कार्य की जांच/सत्यापन (चेकर) के लिए पीसीओ, एडीईओ, पंचायत विस्तार अधिकारी या अन्य अधिकारी स्तर के कर्मियों को नियुक्त किया जाना चाहिए। ये निर्देश आयुक्त, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), विकास आयुक्त कार्यालय, भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक 435/22/वि-7/ग्र.आ./25 के माध्यम से जारी किए गए थे।
वर्तमान में जिले के कुछ जनपदों में उन ग्राम रोजगार सहायकों से ही चेकर का कार्य कराया जा रहा है, जिन्होंने पहले ही सर्वेयर के रूप में सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। संघ का कहना है कि प्रदेश स्तर से ऐसा कोई लिखित शासनादेश नहीं है जो सर्वेयर को ही चेकर नियुक्त करने की अनुमति देता हो। इसे नियम के विपरीत बताया गया है।
इसके अतिरिक्त, संघ ने मांग की है कि जिन पंचायतों में सचिव नहीं हैं, वहां रोजगार सहायक को प्रभार सौंपा जाए। रोजगार सहायक संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।
