शहपुरा में किसान संघ का अनिश्चितकालीन धरना
डिंडोरी जिले के शहपुरा जनपद में भारतीय किसान संघ ने सोमवार को वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसान अपनी 29 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कमिश्नर को ज्ञापन भी
.
किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन किसान हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने प्रशासन से किसानों के हित में तत्काल निर्णय लेने की मांग की।
प्रमुख मांगों में 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना शामिल है, जिससे क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके। इसके अलावा, आरडीएसएस और फीडर सेपरेशन के तहत किसानों को स्थाई जल स्रोत तक कनेक्शन लाइन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। बिलगढ़ा बांध में सायरन लगाने और वेस्ट बेयर के ऊपरी हिस्से में फेंसिंग कराने की भी बात कही गई।
संघ ने बताया कि जिले में 97 बांधों से 291 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन वर्तमान में 50 गांवों के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने जल संसाधन विभाग में मनरेगा योजना के तहत साफ-सफाई कार्यों में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग भी की।
किसानों ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये और गेहूं का 2700 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की। उन्होंने किसान सम्मान निधि में अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही और राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा फसल कटाई प्रयोग सही ढंग से न कराए जाने पर भी आपत्ति जताई। कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण में किसानों को चार वर्षों से अनुदान राशि न दिए जाने का मुद्दा भी उठाया गया।
भारतीय किसान संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में लगभग 500 किसान शामिल हैं।