श्योपुर में नागदा और बैचाई में सरपंच चुनने वोटिंग: उप-चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए किया गया मतदान – Sheopur News

श्योपुर में नागदा और बैचाई में सरपंच चुनने वोटिंग:  उप-चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए किया गया मतदान – Sheopur News


श्योपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव के लिए सोमवार को मतदान की प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से पूरी हुई। चुनाव के दौरान कलेक्टर अर्पित वर्मा खुद मैदान में उतरे और मानपुर क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

.

कलेक्टर ने ऊचाखेड़ा, जैनी और बगदीया के केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगहों पर वोटिंग का काम बिना किसी रुकावट के पारदर्शी तरीके से चलता हुआ पाया गया।

72 केंद्रों पर डाले गए वोट

इस उप-चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के एक पद के साथ-साथ नागदा और बैचाई ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनने के लिए भी वोट डाले गए। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 18 पंचायतों में कुल 67 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

वहीं, नागदा में तीन और बैचाई में दो केंद्रों पर वोटिंग हुई। इस तरह जिले के कुल 72 केंद्रों पर मतदाताओं ने बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान में रहा भारी उत्साह

वोटिंग के जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बताते हैं कि ग्रामीणों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नागदा पंचायत में सरपंच पद के लिए सबसे ज्यादा 83.51 प्रतिशत वोटिंग हुई, वहीं बैचाई पंचायत में भी 84.64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

जिला पंचायत सदस्य के लिए मानपुर क्षेत्र (वार्ड नंबर 01) में भी उत्साह दिखा और यहां कुल 68.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने लाइन में लगकर अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान किया।

पुलिस बल भी मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा की देखरेख में हुए इन चुनावों में कहीं से भी किसी गड़बड़ी या विवाद की खबर नहीं आई। प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए थे, जिसका असर मतदान केंद्रों पर साफ दिखाई दिया।

तलावदा में मजिस्ट्रेट रोशनी शेख और बगदीया में नायब तहसीलदार टी.एस. लकड़ा ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।



Source link