₹5000 में बेहतरीन सोफा, 2000 में ऑफिस चेयर, इंदौर की इस मार्केट में सागवान और शीशम का फर्नीचर बेहद सस्ता

₹5000 में बेहतरीन सोफा, 2000 में ऑफिस चेयर, इंदौर की इस मार्केट में सागवान और शीशम का फर्नीचर बेहद सस्ता


Last Updated:

Indore Furniture Second Hand Market: इंदौर का चोर बाजार राजवाड़ा के पास बद्रीनाथ में स्थित है, जहां सेकंड हैंड फर्नीचर 40 प्रतिशत कम दाम में मिलता है. इतवारिया बाजार के नाम से भी प्रसिद्ध है. जानें इस बाजार की खास बातें…

Indore News: महंगाई के जमाने में अगर आपको कोई अच्छी क्वालिटी की चीज 40 प्रतिशत कम दाम में मिल जाए तो इससे अच्छा क्या होगा. अगर आप अपने नए घर के लिए फर्नीचर ढूंढ रहे हैं या पुराने को रिप्लेस करना चाहते हैं तो इंदौर का ‘चोर बाजार’ आपके लिए अच्छा विकल्प है. यहां सागवान से लेकर शीशम जैसी लकड़ी से बने सामान बेहद सस्ते दाम में मिलते हैं. राजवाड़ा के ठीक पीछे बद्रीनाथ के पास स्थित यह बाजार इंदौर का सबसे बड़ा सेकंड हैंड फर्नीचर मार्केट है. इसकी खासियत है कि यहां आपको बेस्ट क्वालिटी का फर्नीचर 40 प्रतिशत कम कीमत में मिल जाता है.

यहां आपको 2,000 में अच्छी ऑफिस चेयर और 5,000-7,000 रुपये में सोफा सेट मिल सकते हैं. यहां के कारीगर इतने माहिर हैं कि वो किसी पुराने, टूटे-फूटे दीवान को पॉलिश और रिपेयर करके ऐसा चमका देते हैं कि शोरूम वाला फर्नीचर भी उसके आगे फीका लगने लगता है. देखने में यह एकदम नया लगता है. लोग से इतवारिया बाजार के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि रविवार को सुबह 6 बजे से ही यहां काफी भीड़ होती है. कारण, यहां का पूरा सजा फुटपाथ, जहां डेस्क, कंप्यूटर टेबल से लेकर घर की अलमारियां और स्टूल्स, डाइनिंग टेबल, किचन सेट तक कौड़ियों के भाव में मिल जाते हैं.

‌अच्छा मोलभाव करें 
हालांकि, चोर बाजार में आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. दुकानदार द्वारा बताए गए सामान की कीमत पर अच्छा मोलभाव कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले से किसी फर्नीचर शोरूम से नए सामान का दाम पता कर यहां जा सकते हैं. एक बात का खास ख्याल रखें कि ऊपर की सनमाइका या पॉलिश देखकर गुमराह ना हो अंदर की लकड़ी को ठोक बजाकर देखना आपको धोखे से बचा सकता है.

बदल देते हैं रूपरेखा…
चोर बाजार में पहले पुराना फर्नीचर यहां आता है, उसके बाद कारीगर उसकी मरम्मत कर खराब लकड़ी और सामान को बदल जाता है. साथ ही उसे एकदम क्वालिटी का बनाया जाता है, ताकि ग्राहक को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. दुकानदारों के लिए भी सेकंड हैंड फर्नीचर के लिए बेहतरीन विकल्प रहता है, तो अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप एक अच्छा व टिकाउ फर्नीचर चाहतें हैं तो यहां आइए.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

₹5000 में सोफा, 2000 में ऑफिस चेयर, इंदौर की इस मार्केट में सबसे सस्त फर्नीचर



Source link