32 साल बाद पकड़ाया हत्या का आरोपी: पुलिस से बचने ठिकाने बदले, 5 हजार रुपए का था इनाम; शाढ़ौरा से गिरफ्तार – Ashoknagar News

32 साल बाद पकड़ाया हत्या का आरोपी:  पुलिस से बचने ठिकाने बदले, 5 हजार रुपए का था इनाम; शाढ़ौरा से गिरफ्तार – Ashoknagar News



अशोकनगर जिले की शाढ़ौरा थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में 32 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामभरोसा शिकारी (60 वर्ष), निवासी दर्रेसी, को उसके अपने ही गांव से पकड़ा गया। उसने जवानी में यह हत्या की थी और तब से पुलिस से बचने क

.

यह मामला एक सनसनीखेज वारदात के रूप में दर्ज किया गया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शाढ़ौरा पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी रामभरोसा शिकारी अपने गांव में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में शाढ़ौरा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिकरवार, एएसआई जगदीश शर्मा, प्रधान आरक्षक ललित चौहान, जयसिंह इकलौदिया और राजेश परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Source link