Last Updated:
Ujjain Mahakal News: उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए रेला उमड़ा है. बीते 4 दिन में 9 लाख लोगों ने दर्शन किए. वहीं, रविवार को अकेले 5 लाख के दर्शन का दावा किया जा रहा है. ऐसे में नए साल को लेकर मंदिर प्रशासन अलर्ट है. कुछ बदलाव किए गए हैं. जानें…
Ujjain Mahakal News: अगर आप नए साल पर विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने की सोच रहे हैं तो पहले ये रिपोर्ट जरूर देख लें. क्योंकि, महाकाल मंदिर में वर्तमान अपार यात्री पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले 4 दिन में 9 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं. इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है. दरअसल, साल के अंतिम दिनों को देखते हुए 25 दिसंबर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं.
रविवार को तो हालात ऐसे रहे कि एक ही दिन में करीब 5 लाख भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समिति पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सोमवार को भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही थी, हालांकि, सुबह 11 बजे तक सामान्य दिनों जैसी ही भीड़ देखने को मिली. परिणाम स्वरूप श्रद्धालुओं को बिना अधिक इंतजार के दर्शन का लाभ मिला. लेकिन, अब ये भीड़ बढ़ने के आसार हैं. क्योंकि, नए साल के आने में बस दो दिन बचे हैं.
शीघ्र दर्शन को लेकर नाराजगी
सोमवार को भी मंदिर प्रशासन द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों की एंट्री त्रिवेणी संग्रहालय के समीप महाकाल लोक से होते हुए मानसरोवर द्वार से कराई गई. वहीं, 250 रुपये की रसीद के माध्यम से शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारधाम मंदिर के पास स्थित सम्राट विक्रमादित्य सेतु का मार्ग निर्धारित किया गया था. हालांकि, दोनों ही व्यवस्थाओं में प्रवेश द्वार मानसरोवर रखे जाने से शीघ्र दर्शन के इच्छुक कुछ श्रद्धालु असंतुष्ट नजर आए, जबकि अधिकांश भक्त दर्शन व्यवस्था को लेकर संतोष प्रकट करते दिखे.
आने वाले दिनों की दर्शन व्यवस्था
मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक कुल 12 दिनों के लिए वीआईपी प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक लगा रखी है. साथ ही भस्म आरती की अनुमति ऑफलाइन कर दी गई है. खास बात ये कि 1 जनवरी को भस्म आरती की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की बुकिंग बंद रहेगी. इस दिन केवल चलित दर्शन के माध्यम से ही भस्म आरती के दर्शन कराए जाएंगे. बता दें बीते चार दिन में 9 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं. वहीं, आने वाले सात दिनों में यह संख्या दोगुनी होने की संभावना जताई जा रही है.
होटल फूल, रेल्वे स्टेशन पर भीड़
महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से होटल फूल नजर आ रहे हैं. बचे-कुचे होटल हैं, उनमें वेटिंग है. इतना ही नहींं, रेलवे स्टेशन पर भी यही नजारा देखने को मिल रहा है, जो भी श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने रेल मार्ग से आ रहे हैं, वे जय श्री महाकाल के जयकारों के साथ ही अवंतिका नगरी में प्रवेश कर रहे हैं.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें