रतलाम के व्यापारियों से करीब 64 लाख रुपए लेकर परिवार समेत फरार हुए हुंडी व्यापारी विजय लोढ़ा की रिमांड अवधि सोमवार को खत्म हो गई। शाम को उसे जेल भेजा। पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
.
16 दिसंबर को रतलाम के तेजानगर में रहने वाले रुपेश चरपोट (48) ने माणकचौक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
रुपेश मकान ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके साथ तीन से चार अन्य व्यापारियों ने भी हुंडी दलाल विजय लोढ़ा के खिलाफ 64 लाख रुपए लेकर फरार होने पर अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया था। तब से पुलिस इसे तलाश कर रही थी।
राजस्थान के उदयपुर से पकड़कर लाए थे हुंडी व्यापारी को माणकचौक थाना पुलिस शुक्रवार रात राजस्थान के उदयपुर के सिल्वर अपार्टमेंट गोमुंदा रोड से अरेस्ट किया था। यह यहां अपने परिवार के साथ था। शनिवार सुबह पुलिस इसे लेकर रतलाम पहुंची थी। इसे कोर्ट में पेश किया था।
सोमवार तक का कोर्ट से रिमांड मिला। तीन दिन के रिमांड में पुलिस को हालांकि कुछ खास जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन रुपया लेनदेन में खर्च होने की बात कही है। साथ ही व्यापारियों को रुपया लौटाने को भी कहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बैंक ट्रांजैक्शन, हुंडी लेन-देन, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है, जिससे ठगी की वास्तविक राशि का पता चल सके। जो अन्य पीड़ित है वह भी सामने आ सके।
29 नवंबर को गायब हुआ था पुलिस के अनुसार लेनदेन ज्यादा होने के कारण यह परिवार समेत 29 नवंबर को घर पर ताला लगाकर गायब हो गया था। 3 दिसंबर को मोबाइल बंद कर लिया था। इसके बाद शहर के व्यापारियों को इसके बारे में पता चला। तब कुछ व्यापारियों जिन्होंने एक नंबर में रुपया दिया उन्होंने आगे आकर 16 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
फर्जी चेक दिए आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एक अन्य शिकायतकर्ता मीना जैन ने भी इसके खिलाफ थाने में शिकायत की है। बताया कि हुंडी दलाल विजय लोढ़ा को 27 जनवरी 23 से लेकर 19 जून 2024 तक अलग-अलग टुकड़ों में 7 लाख रुपए दिए थे। इसके एवज में उसने तीन चेक दिए। हाल में पता चला कि उसने जो चेक दिए वह फर्जी निकले।
इन व्यापारियों ने दिए रुपए
- बसंत मेडिकल एजेन्सी के प्रोप्रा. शरद मेहता निवासी डालू मोदी बाजार रतलाम से 10 लाख रुपए।
- सिद्धांचल सिंथेटिक के प्रोप्रा. ललितकुमार पिता रखबचंद कटारिया निवासी न्यू क्लाथ मार्केट रतलाम से 11 लाख रुपए।
- किर्ती कुमार सोनी पिता सुजानमल सोनी निवासी नीमचौक रतलाम के 32 लाख रुपए।
ब्याज पर रुपए चलाने का झांसा फरियादी रुपेश चरपोट ने पुलिस को बताया कि वह विजय कुमार पिता मदनलाल लोढ़ा, निवासी शुभम रेसिडेंसी रतलाम को करीब 10 साल से जानते थे। विजय हुंडी की दलाली का काम करता था। पहचान के चलते उन्होंने ब्याज पर रुपए चलाने के लिए 3 मार्च 2025 को अपने एयू स्मॉल बैंक खाते से 8 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से विजय के एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रांसफर किए।
इसके बाद 30 जून 2025 को फरियादी की पत्नी मोनिका के बैंक खाते से चेक के जरिए साढ़े सात लाख रुपए दिए गए। यह राशि हुंडी की दलाली के नाम पर एक प्रतिशत साहूकारी ब्याज से बाजार में चलाने के लिए दी गई थी। इस तरह कुल 11 लाख रुपए विजय लोढ़ा को दिए गए। फरियादी रुपेश के साथ तीन व्यापारियों ने भी शिकायत दर्ज कराई थी।
लौटाने का वादा, परिवार समेत फरार आरोपी हुंडी व्यापारी विजय लोढ़ा ने 1 दिसंबर 2025 को रुपए साहूकारी ब्याज से वापस देने की बात कही थी। लेकिन विजय घर से परिवार के साथ कहीं भाग गया था।
लैपटॉप व मोबाइल की होगी जांच माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि आरोपी का लैपटॉप व मोबाइल जब्त किया है। इसकी जांच की जाएगी। जो भी आवेदन आ रहे है उसे भी इस केस से जोड़ कर कार्रवाई की जाएगी।