CSK के पास ‘तुरुप का इक्का’, कौन है ये स्टार,एक मैच में 7 विकेट से मचाया तहलका

CSK के पास ‘तुरुप का इक्का’, कौन है ये स्टार,एक मैच में 7 विकेट से मचाया तहलका


Last Updated:

Who is Ramakrishna ghosh: विजय हजारे ट्रॉफी में 28 साल के रामकृष्ण घोष ने एक मैच में जबरदस्त बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए सात विकेट झटक लिए. महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए रामकृष्ण ने यह कमाल किया. यह अनकैप्ड क्रिकेटर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK ने खरीदा था. हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2026 के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है.

रामकृष्ण घोष ने एक मैच में लिए 7 विकेट

नई दिल्ली. आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा एक अनकैप्ड ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. दरअसल, 28 साल के रामकृष्ण घोष महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सात विकेट सुर्खियों में आ गए हैं. इस शानदार प्रदर्शन से रामकृष्ण ने दिखा दिया है कि वह आगामी आईपीएल सीजन के लिए चेन्नई सुपर के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

7 विकेट लेकर मचाया धमाल
सवाई मानसिंह स्टेडियम में रामकृष्ण घोष ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 9.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 30 रन देकर 7 विकेट निकाले. उनकी इस गेंदबाजी के सामने हिमाचल प्रदेश की टीम महज 49.4 ओवरों में 271 रन पर ही सिमट गई. रामकृष्ण की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे पहले हिमाचल प्रदेश के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेके. इसके बाद लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों पर भी यह ऑलराउंडर कहर बनकर टूट पड़ा और दो गेंद पहले ही विपक्षी टीम को ऑलआउट कर दिया. शतकवीर पुखराज मान का बड़ा विकेट भी रामकृष्ण ने ही निकाला.

रामकृष्ण घोष ने एक मैच में लिए 7 विकेट

कौन हैं रामकृष्ण घोष? आईपीएल 2025 में CSK ने खरीदा था
28 अगस्त 1997 को नासिक में जन्मे रामकृष्ण घोष को आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. उस समय सीएसके ने ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर 30 लाख रुपये खर्च किए थे. आईपीएल 2026 के लिए उन्हें सीएसके ने रिटेन किया था, लेकिन अब तक उन्हें इस लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है. हालांकि, रामकृष्ण ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से दिखा दिया कि CSK ने उन्हें आगामी आईपीएल सीजन से पहले रिटेन करने का सही फैसला लिया. रामकृष्ण आईपीएल 2026 में चेन्नई के लिए तुरुप का इक्का भी साबित हो सकते हैं.

ऐसा है अब तक का करियर
रामकृष्ण घोष ने फर्स्ट क्लास करियर में 11 मैच खेले, जिसमें 35 की औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए, जबकि 7 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 17 विकेट निकाले हैं. 9 टी20 मुकाबलों में यह खिलाड़ी 2 विकेट हासिल कर चुका है. घोष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्ले से 36.91 की औसत के साथ 443 रन जुटाए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के में रामकृष्ण एक मैच में 7 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 12वें गेंदबाज बन गए हैं. शाहबाज नदीम और अर्पित गुलेरिया 8-8 विकेट के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.

किसने जीता मैच?
हिमाचल प्रदेश की ओर से पुखराज मान ने शतक ठोका. पुखराज ने 111 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों के साथ 110 रन बनाए. उनके अलावा, वैभव अरोड़ा ने 33 गेंदों में 40 रन बनाए. रामकृष्ण घोष ने सर्वाधिक 7 विकेट जरूर झटके, लेकिन बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. महाराष्ट्र की टीम पारी की अंतिम गेंद पर 264 पर ढेर हो गई और मुकाबला हार गई. अंकित बावने ने 120 गेंदों में 97 रन की पारी खेली, जबकि निखिल नाईक ने 39 रन की पारी खेली, लेकिन यह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थीं. हिमाचल के कप्तान मृदुल सुरोच, रोहित कुमार और आर्यमान सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट निकाला.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

CSK के पास ‘तुरुप का इक्का’, कौन है ये स्टार,एक मैच में 7 विकेट से मचाया तहलका



Source link