उमरिया में चीतल का शिकार: चार और आरोपी गिरफ्तार: बांधवगढ़ में कुत्तों से दौड़ाकर डंडों से पीट-पीटकर की थी हत्या – Umaria News

उमरिया में चीतल का शिकार: चार और आरोपी गिरफ्तार:  बांधवगढ़ में कुत्तों से दौड़ाकर डंडों से पीट-पीटकर की थी हत्या – Umaria News


वनकर्मियों ने शिकार के आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल के शिकार मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर कुत्तों से दौड़ाकर और डंडों से पीट-पीटकर चीतल की हत्या करने का आरोप है। इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

.

यह घटना 22 दिसंबर को पनपथा बफर के खुसरिया बीट के कक्ष क्रमांक 191, बडवाहार जंगल में हुई थी। सूचना मिलने पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 3 किलो कच्चा मांस और शिकार में इस्तेमाल की गई सामग्री जब्त की थी।

वन अमले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

इन्हें किया गिरफ्तार

शुरुआत में इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने रामनाथ साहू, धीरेंद्र सिंह, बृजेश और प्रमोद नामक चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

सहायक संचालक भूरा गायकवाड़ ने मंगलवार को बताया कि वन्यजीवों के शिकार के मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि इस मामले में चीतल को कुत्तों से दौड़ाकर और डंडों से पीट-पीटकर मारने की घटना हुई है। जांच और आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link