चेस वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ने फिर टेबल पर हाथ पटका: ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारतीय प्लेयर से हारे; गुकेश से हारने पर भी खीझे थे

चेस वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ने फिर टेबल पर हाथ पटका:  ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारतीय प्लेयर से हारे; गुकेश से हारने पर भी खीझे थे


  • Hindi News
  • Sports
  • Magnus Carlsen Viral Video; Arjun Erigaisi | World Blitz Chess Championship

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन एक बार फिर अपने रिएक्शन को लेकर चर्चा में हैं। कतर की राजधानी दोहा में चल रही वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दौरान भारत के अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में मेज पर जोर से हाथ मारा। इसका वीडियो वायरल हो गया।

यह वीडियो फिडे और चेस कम्युनिटी से जुड़े आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया गया। फुटेज में कार्लसन की क्वीन हाथ से फिसलकर गिरती दिखती है, जिसके बाद वे टेबल पर हाथ मारते नजर आते हैं।

कार्लसन के हाथ पटकने का वीडियो देखें…

गुस्से में कैमरामैन को धक्का दिया था इससे पहले, इस टूर्नामेंट में ही रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से मुकाबला हारने के बाद बाहर जाते वक्त उन्होंने कैमरामैन को धक्का दे दिया था। इस घटना का भी वीडियो वायरल हुआ था। शनिवार को राउंड-7 में कार्लसन ने 15वीं चाल पर बड़ी गलती की, जिसका फायदा उठाकर आर्टेमिएव ने मुकाबला अपने नाम किया।

गुकेश से हार के बाद बोर्ड पर मुक्का मारा था नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में गुकेश से हारने के बाद कालर्सन ने बोर्ड पर मुक्का मारा था। 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया था। गुकेश की क्लासिकल चेस में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत थी। हारने के बाद कार्लसन ने बोर्ड पर मुक्का मार था।

अर्जुन का शानदार टूर्नामेंट वर्ल्ड नंबर-5 अर्जुन एरिगैसी इस टूर्नामेंट के रैपिड कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। 22 साल के अर्जुन इस साल अलग-अलग फॉर्मेट में कार्लसन को कई बार हरा चुके हैं, जिसे भारतीय शतरंज के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। टूर्नामेंट अभी जारी है और ब्लिट्ज का फाइनल मुकाबला कल यानी बुधवार को खेला जाएगा।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

शान मसूद ने सहवाग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने घरेलू क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link