दतिया में आज 5 घंटे बिजली गुल: शहर में सुबह 7 से 12 बजे तक कटौती; पीतांबरा पीठ और बस स्टैंड समेत कई इलाके प्रभावित – datia News

दतिया में आज 5 घंटे बिजली गुल:  शहर में सुबह 7 से 12 बजे तक कटौती; पीतांबरा पीठ और बस स्टैंड समेत कई इलाके प्रभावित – datia News



कंपनी ने मेंटेनेंस के चलते प्रभावित होने वाले इलाकों का शेड्यूल जारी किया है।

दतिया में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज (मंगलवार) मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। इसके चलते शहरी और ग्रामीण इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी ने मेंटेनेंस के चलते प्रभावित होने वाले इलाकों का शेड्यूल जारी किया है।

.

शहर में सुबह 7 से 12 बजे तक कटौती

शहर में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसका असर लाला का ताल, फिल्टर, हनुमान गढ़ी, हॉली क्रॉस स्कूल, खलकापुरा, इमलीपुरा, पीतांबरा पीठ, भैरव मंदिर, नजर बाग, राजगढ़ चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, तिगैलिया, होलीपुरा, भदौरिया की खिड़की, कुईयापुरा, जानकी निवास, बस स्टैंड, स्टेडियम, उपभोक्ता फोरम, दतिया-झांसी बाईपास, सीतासागर के पीछे, माइकल सिटी, उनाव रोड, हमीरपुर सिंह नगर, लॉर्ड कृष्णा स्कूल और हवाई पट्टी जैसे क्षेत्रों पर पड़ेगा।

ग्रामीण इलाकों में 10 से 2 बजे तक शटडाउन

ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसमें गोराघाट, बेहरूका, भदोना और नयाखेड़ा सब स्टेशन से जुड़े गांव शामिल हैं। इस दौरान दुरसड़ा, उनाव, रिछार, पिपरौआकला, डगरई, खोडन, जिगना, रिछारी, उदगवां, नयाखेड़ा, वरधुवां, बगेदरी, कमरारी, धीरपुरा और कंधारी उर्दना पंप फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

कंपनी अधिकारियों के मुताबिक, मेंटेनेंस कार्य की जरूरत के हिसाब से बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।



Source link