Last Updated:
Will Hardik Pandya return to Test cricket: पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पंड्या से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अपील की, कहा बीसीसीआई को भी उनकी वापसी से खुशी होगी. टीम इंडिया ने नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर आजमाया है लेकिन अब तक खास फायदा नहीं हुआ.
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक फिर से नंबर 7 पर खेलते हैं तो यह शानदार होगा. उथप्पा का मानना है कि अगर हार्दिक फिट हैं और खेलने के इच्छुक हैं तो बीसीसीआई उन्हें नहीं रोकेगी. हार्दिक ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेला था. इसके बाद पीठ की चोट के कारण वह रेड बॉल फॉर्मेट से दूर हैं. हार्दिक के टेस्ट क्रिकेट न खेलने की वजह से भारत ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्पों को आजमाया है, जिसमें नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर प्रमुख दावेदार हैं.
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 31.05 की औसत से 17 विकेट भी लिए हैं. रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर हार्दिक पंड्या टेस्ट में नंबर 7 पर लौटते हैं तो यह शानदार होगा. जिस तरह से वह खेल रहे हैं, कुछ भी हो सकता है, यह क्रिकेट है. कभी भी मना मत करो. अगर हार्दिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो क्या बीसीसीआई उन्हें मना करेगी?
आगे उन्होंने कहा, “अगर वह कहें कि वह खेलना चाहते हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई मना करेगी. मुझे लगता है कि वे उनसे फिटनेस साबित करने के लिए कह रहे हैं. क्या ऑलराउंडर 20 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं? नितीश कुमार भी इतना नहीं कर रहे, वह 12 ओवर डाल रहे हैं. अगर हार्दिक 12-15 ओवर प्रति पारी गेंदबाजी करें, तो मौजूदा फिटनेस और फॉर्म के हिसाब से वह कर सकते हैं. यह उनका खुद का फैसला है.”
उन्होंने आगे कहा, “वह अभी कई आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. उन्होंने एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप जैसे आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. अगर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीतना चाहते हैं तो यह उनके लिए ग्रैंड स्लैम जैसा होगा. कौन सा क्रिकेटर अपने देश के लिए ऐसा नहीं करना चाहेगा? वह आधा सफर तय कर चुके हैं.”
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें