पुलिस लाइन से हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एएसपी घनश्याम मालवीय।
शाजापुर जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यातायात विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में सोमवार रात पतोली गांव में जन चौपाल आयोजित की गई, जबकि आज सुबह शाजापुर शहर में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।
.
पतोली गांव में आयोजित जन चौपाल में यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा के महत्व और सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।
जन चौपाल में ग्रामीणों को जागरूक करते थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला।
घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार
थाना प्रभारी सौरभ ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले का नाम किसी भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाता। उन्होंने सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार रुपए, अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल को बचाने पर 50 हजार रुपए और मृत्यु की स्थिति में दो लाख रुपए की सहायता राशि का प्रावधान है।
इसके अलावा केशलैस योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज भी उपलब्ध कराया जाता है। जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने का आश्वासन दिया।

शाजापुर पुलिस द्वारा निकाली गई हेलमेट जागरूकता रैली की तस्वीर।
150 पुलिस अधिकारी हुए शामिल
आज सुबह शाजापुर में पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली भी निकाली गई। एएसपी घनश्याम मालवीय ने पुलिस लाइन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में करीब 150 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने और तेज गति से वाहन चलाने से बचने का संदेश दिया।