एनकेजे में साउंड सर्विस दुकान से लाखों का सामान चोरी: चोरों ने सीसीटीवी हार्ड डिस्क भी उड़ाई, पुलिस जांच में जुटी – Katni News

एनकेजे में साउंड सर्विस दुकान से लाखों का सामान चोरी:  चोरों ने सीसीटीवी हार्ड डिस्क भी उड़ाई, पुलिस जांच में जुटी – Katni News


कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला राघव एजेंसी के पास स्थित ‘देव साउंड सर्विस’ का है। यहां मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए। च

.

देव साउंड सर्विस के संचालक ऋतिकेश निषाद मंगलवार शाम को अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। बुधवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो उन्होंने शटर का ताला टूटा हुआ और शटर आधा खुला पाया। दुकान के अंदर जाने पर पता चला कि साउंड सिस्टम से जुड़े कीमती सामान, एम्पलीफायर और अन्य उपकरण गायब थे।

संचालक ऋतिकेश निषाद ने बताया कि चोरों ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने लाखों रुपये का कीमती सामान चुराने के साथ ही, सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर से हार्ड डिस्क भी निकाल ली, ताकि उनकी पहचान न हो सके। निषाद के अनुसार, चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों में है।

घटना की जानकारी मिलते ही एनकेजे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।



Source link